June 5, 2023

साप्ताहिक सिंह राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

wp-header-logo-793.png

सिंह राशि

करियर

करियर में नयी कार्य की योजना बनने में बिलम्ब होगी. सभा, सोसाइटी में रिस्पेक्ट मिलेगा. उच्च शिक्षा व विदेशी शिक्षा में सक्सेस मिलेगी. संचार व मीडिया के क्षेत्र से जुड़े युवायों का समय विशेष प्रोगेसिव रहेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. इच्छित कार्य सफल होगा. महत्वकांक्षा पूरी होगी.पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ

रोमांस व पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी. आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसंग आरंभ होने की प्रवल संबावना. अविवाहितों का विवाह होने का संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ के लिए समय अच्छा है. परिवार के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे. घर-परिवार के माहौल आपके अनुकूल रहेगा. स्वजन-कुटुम्बों का सहयोग से कार्य होगा. एवं प्रसन्नता बढ़ेगी.सपरिवार किसी विवाहादि समारोह में भाग लेंगे.

शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार

शुभ रंग- मेरून, नीला

शुभ तारीख- 23, 27

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source