June 4, 2023

साप्ताहिक मिथुन राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

wp-header-logo-786.png

मिथुन राशि

करियर- इस सप्ताह आप नवीन योजनाका शुभारंभ कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में लोग आपसे संतुष्ट रहेंगे. बॉस तथा सहक्रमियों का सहयोग मिलेगा. बिजनेस का लक्ष्य पूरा करने में सक्षम होंगे. करियर और सर्विस को लेकर नए लक्ष्य तय करेंगे व उन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रयासरत भी रहेंगे. धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी. युवा वर्ग को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगें.

पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ के लिए टाइम अच्छा नहीं है. रोमांस व लव लाइफ में कटुता का भाव रहेगा. आपसी रिलेशन में टेंन्सन होगा. नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने के लिए इस सप्ताह समय अच्छा नहीं है. अविवाहित हैं तो विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ

पारिवारिक व घरेलू वातावरण सुखद रहेगा. फैमिली विवाह आदि शुभ कार्यका सम्पादन होगा. किसी परिजन का स्वास्थ्य चितां का विषय हो सकता है. परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन से खुशी का वातावरण बनेगा. इष्ट-मित्रों-स्वजन से सुख-सहयोग की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार

शुभ रंग- सिन्दुरी, सफेद

शुभ तारीख- 21, 26

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source