May 29, 2023

Railway Facts: कई स्टेशनों के नाम के बाद लिखा होता है रोड, जानें वजह

wp-header-logo-785.png

Facts About Railways : अक्सर आपने ट्रेन से सफर करते हुए देखा होगा कि वहां पर बहुत सी ऐसी चीजें होती है, जिन्हें देख कर उनके बारे में जानने का मन करता है। ऐसा ही कुछ आपको रेलवे स्टेशन पर लगे बोर्ड पर देखने को मिलेगा। कुछ रेलवे स्टेशनों के बोर्ड के आगे टर्मिनल, जंक्शन के अलावा रोड भी लिखा हुआ होता है। आखिर इसके पीछे की वजह क्या है, क्यों स्टेशन के नाम के आगे रोड लिखा जाता है, इसका मतलब क्या होता है। चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में।
स्टेशन के नाम के साथ क्यों जोड़ते हैं रोड
यह तो आप जानते ही होंगे कि अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारतीय रेलवे (indian railway) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है। हर रोज इससे लाखों-करोड़ों लोग एक जगह से दूसरी जगह आते-जाते हैं। भारतीय रेलवे लाखों लोगों का भरोसा है। ऐसे में रेलवे लोगों की यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए हमेशा कोई न कोई कदम उठाता ही रहता है। रेलवे विभाग ने स्टेशनों को भी ऐसे ही वर्गीकृत किया हुआ है। यह भी यात्रा को सुविधाजनक बनाने में बहुत मददगार साबित होते है। ऐसे में आपने देखा होगा कि कुछ ऐसे स्टेशन भी हैं, जिनके नाम में ‘रोड’ लिखा हुआ होता है। चलिए अब जानते हैं कि कौनसे मामले में स्टेशन को रोड के साथ जोड़ा जाता है।
ये भी पढ़ें: क्या है ट्रेन के कोच पर लिखे इस 5 डिजिट नंबर कोड का मतलब, जानिए कैसे होगा डिकोड

रोड जोड़ने के पीछे क्या है वजह
बहुत से स्टेशनों पर जो नाम के बोर्ड लिखे हुए होते हैं, उनके आगे आपको रोड भी लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा जैसे खरियार रोड, वसई रोड, हजारीबाग रोड आदि। इस शब्द का इस्तेमाल यात्रियों को खास जानकारी देने के लिए किया जाता है। जिस भी रेलवे स्‍टेशन के नाम के पीछे रोड शब्‍द लिखा हुआ होता है। उसका मतलब है कि वो शहर स्टेशन से दूर है। आपको रोड से होते हुए उस शहर तक जाना होगा। ट्रेन आपको शहर से कुछ दूरी पर उतारती है। स्टेशन के साथ रोड शब्द जुड़ने से यह भी पता चलता है कि उस स्थान पर जाने के लिए उसी रेलवे स्टेशन से एक रोड जाती है। उस शहर को जाने वाले रेल यात्री वहां पर ही उतरें।
दूरी कितनी हो सकती है
रोड नाम वाले स्टेशन से उस शहर की दूरी लगभग 2-3 किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर तक हो सकती है, जैसे वसई रोड रेलवे स्टेशन से वसई की दूरी 2 किलोमीटर है। इस तरह कोडाईकनाल रोड से कोडाईकनाल शहर की दूरी लगभग 79 किलोमीटर है। हजारीबाग रोड से हजारीबाग शहर 66 किलोमीटर दूरी पर है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source