June 4, 2023

KKBKKJ Review: सलमान की फिल्म का स्वागत या बंटाधार, देखें रिएक्शन

wp-header-logo-801.png

किसी का भाई किसी की जान का ट्वीटर रिव्यु। 

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Twitter Fans Review: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के फैंस किसी का भाई किसी की जान मूवी के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार उनका ये इंतजार आज खत्म हो गया है, फाइनली आज ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ईद के पाक मौके पर रिलीज हुई। फिल्म को लेकर सभी बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। सुबह से ही फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर ऑडियंस की भीड़ जमा हो गई है। इसी के साथ जिन लोगों ने ये मूवी देख ली है, वह ट्विटर पर मूवी का रिव्यु भी दे रहे हैं। ऐसे में ‘किसी का भाई किसी की जान’ मूवी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। आइये ट्विटर पर देखते हैं कि ऑडियंस को यह मूवी कितनी पसंद आई और उनकी क्या प्रतिक्रिया है।
भाईजान की एंट्री पर सिनेमघरों में बजने लगीं सीटियां
बता दें कि सोशल मीडिया पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ का रिव्यू आना शुरू हो चुका है। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) की धमाकेदार एंट्री को फैंस ने बहुत पसंद किया है। सिनेमाघरों में सलमान खान के बड़े पर्दे पर आते ही कई फैंस नाचते हुए जोर-जोर से सीटियां बजाने के वीडियो शेयर कर रहे हैं। सलमान खान कि एंट्री को लेकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान की एंट्री सचमुच माइंडब्लोइंग और जबरदस्त है। इस मूवी में सलमान खान बीजीएम स्टाइल (BGM Style) और भाई के स्वैग का तो हर कोई स्वागत करता है, एक्शन प्लस लंबे बाल और सलमान खान की डैशिंग पर्सनैलिटी सबकुछ टू द पॉइंट है। ब्लॉकबस्टर”
#KisiKaBhaiKisiKiJaan the Entry of #Salmankhan is literally
mind-blowing and amazing🔥#Salmankhan bgm with
the style and swag of bhi is damn good, action+ long hair and the dashing personalty of #Salmankhan is blow your mind ❤️

Starting blockbuster🔥

#KisiKaBhaiKisiKiJaanReview

⭐️⭐️⭐️💫

Story 3/5 , Screenplay 3/5 , Action 4/5 , Drama 3/5 , Songs 4/5 , Cinematography 4/5 , Direction 3/5 , Performances 4/5

Kisi Ka Bhai Kisi Jaan is a PERFECT family entertainer with seetimaar action scenes of #SalmanKhan. pic.twitter.com/De0FIlzAke
सलमान कि फिल्म को मिल रहा मिक्स रिएक्शन

बता दें कि एक तरह लोग सलमान की फिल्म को मस्ट वॉच, एक्शन और रोमांस का परफेक्ट बैलेंस और फैमिली वॉच मूवी बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों को ये मूवी बिल्कुल पसंद नहीं आई है। जी हां, ट्विटर पर ही कई लोगों ने फिल्म को देखने के बाद अपनी निराशा जताई है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि एक शब्द में मूवी का रिव्यु दिया जाए तो… किसी का भाई किसी की जान डिसपपॉइंटेड, यह एक कचरा है।
#OneWordReview#kisiKaBhaiKisiKiJaan D-I-S-S-A-P-O-I-N-T-E-D.
It’s a Garbage.
Rating:- ⭐️
Detailed review follows.#SalmanKhan #ShehnaazGiII #PoojaHegde pic.twitter.com/YqXRrUVbkC

#KisiKaBhaiKisiKiJaanReview
SUPERB Family Entertainer #KBKJ is a winner, more than lives up to the expectations, A Must Watch movie, #KisiKaBhaiKisiKiJaan Ticks all the right boxes, #SalmanKhan Outstanding…

Rating: 🌟🌟🌟🌟1/2#ShehnaazGiII#PoojaHegde pic.twitter.com/VCpKd3pHOm
सलमान का जादू बरकरार

बता दें कि किसी का भाई किसी कि जान मूवी से पहले सलमान खान को आखिरी बार 2021 की फिल्म ‘अंतिम’ में एक फुल फ्लेज्ड रोल में देखा था। हालांकि, इसके बाद से उन्होंने कई कैमियो किए हैं। फैंस ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक बार फिर सलमान को बड़े पर्दे पर लीड रोल में देखकर बहुत खुश हैं। यह फिल्म फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी है। वहीं, अगर ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) कि स्टार कास्ट कि बात करें, तो इस फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, शहनाज गिल, राघव जुयाल, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह और कई अन्य कलाकार शामिल हैं।
Also Read: राम चरण ने चंद मिनटों के लिए वसूले करोड़ों, जानें ‘किसी का भाई किसी की जान’ स्टारकास्ट की फीस
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source