वामिका के लिए बच्चे का प्लेकार्ड देख भड़कीं Kangana Ranaut, जानें मामला

कंगना रनौत और बच्चे का विराट के बेटी के लिए वायरल पोस्टर।
Kangana Ranaut: सोशल मीडिया के जमाने में जहां लोगों को अपनी बात रखने का एक मंच मिला है, वहीं कुछ आपत्तिजनक चीजें या किसी की भावनाओं को ठेंस पहुंचाने वाली पोस्ट वायरल भी हो जाती है। इन दिनों एक बच्चे का पोस्टर पकड़े हुए तस्वीरें खूब चर्चा में आ गई है। दरअसल, यह फोटो आईपीएल में में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मैच के दौरान की है। पोस्टर में बच्चे ने विराट कोहली (Virat Kholi) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से उनकी बेटी वामिका (Vamika) को लेकर खास अनुरोध किया था। अब इस तस्वीर पर बॉलीवडु की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रिएक्शन सामने आया है।
सबसे पहले बात कर लेते हैं कि बच्चे के पोस्टर पर क्या मैसेज लिखा था। इसमें लिखा नजर आ रहा है कि विराट अंकल क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं। सोशल मीडिया पर बच्चे की तस्वीरों पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में कंगना रनौत ने भी अपना गुस्सा तस्वीरों पर जाहिर किया है।
कंगना ने बच्चे के माता-पिता को लगाई फटकार
कंगना रनौत ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने उस छोटे बच्चे की पोस्टर वाली फोटोज शेयर की। साथ ही, सख्त लहजे में लिखा कि मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें बिल्कुल नहीं सिखानी चाहिए। इससे आप मॉडर्न या कूल लगने की बजाय अश्लील और फूल लगते हो। कंगना की इस लेटेस्ट पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ताबड़तोड रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कंगना जी की बात बिल्कुल सही है।
मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें ना सीखायें, इससे आप मॉडर्न या कूल नहीं अश्लील और फूल लगते हो। https://t.co/dGC7OmOPvM
यहां पढ़ें: रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहां राज रहे, सीएम योगी की तारीफ में फिर बोलीं कंगना रनौत
सोशल मीडिया पर दो गुटों में बंटे लोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्चे (Kid with Playcard) की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स को दो गुटों में बांट दिया है। जहां, ज्यादातर लोग इसे असंवेदनशील और डरावना बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग बच्चे को क्यूट भी बताते नजर आए हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स इस बच्चे के माता और पिता को खरी खोटी भी सुना रहे हैं। एक ने लिखा, मैं इस बात की कल्पना भी नहीं कर पा रहा हूं कि इस बच्चे के माता-पिता कितने ज्यादा असंवेदनशील और खौफनाक हैं। एक अन्य ने तो यहां तक कह दिया कि बच्चा देखने में मासूम लग रहा है। अक्सर मां-बाप ही बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाते हैं। यह सब कैमरा टाइम के लिए किया गया है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire