March 23, 2023

UP Budget 2023 Live: शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित, सरकार बजट करेगी पेश

wp-header-logo-742.png

सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित, सरकार बजट करेगी पेश

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में सदन के पूर्व अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी व दिवंगत सदस्य राहुल प्रकाश कोल सहित अन्य नेताओं के निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़ते हुए श्रद्धांजलि दी. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने दिवगंत सदस्यों के निधन पर शोक जताते हुए अपने संवेदना प्रकट की. इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. योगी सरकार बुधवार को बजट पेश करेगी.

नेता सदन और प्रतिपक्ष ने दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे निधन मंगलवार को शोक प्रस्ताव पारित किए गए. नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन के पूर्व अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी व दिवंगत सदस्य राहुल प्रकाश कोल सहित अन्य नेताओं के निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़ने पर अपनी संवेदना जताई. नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष ने केशरीनाथ त्रिपाठी को राजनीति के साथ साथ अन्य विषयों में पारंगत बताया और उत्तर प्रदेश में राजनीतिक व अन्य क्षेत्रों में उनकी सेवा की सराहना की. वहीं राहुल प्रकाश कोल को लेकर दोनों नेताओं ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यों से एक अलग पहचान बनाई. समाज के वंचितों को आगे बढ़ाने का काम किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुंचे, दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुंचे. मंगलवार को अपना दल के पूर्व विधायक स्वर्गीय राहुल प्रकाश कोल के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी.

अपना दल विधायक के निधन पर आज शोक प्रस्ताव होगा पारित

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है. अपना दल के पूर्व विधायक स्वर्गीय राहुल प्रकाश कोल के निधन पर 21 फरवरी को शोक प्रस्ताव पारित कर सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी. इसके बाद 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे. बजट का आकार लगभग सात लाख करोड़ रुपये का होने का अनुमान है. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों से लेकर बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अहम घोषणाएं होने की संभावना जताई जा रही है. 22 फरवरी से ही सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी. राज्यपाल के अभिभाषण पर तीन दिन चर्चा होगी. इसके बाद चार दिन बजट पर चर्चा होगी। 6 मार्च तक सदन आहूत किया जाएगा.

शोर-शराबे, हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल आंनदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया और राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उनका शोर शराबा जारी रहा. राज्यपाल ने विपक्ष के हंगामे के बीच प्रदेश सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. वहीं विपक्ष के शोर-शराबे, हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित कर दी गई है. अपना दल के पूर्व विधायक स्वर्गीय राहुल प्रकाश कौल के निधन पर 21 फरवरी को शोक प्रस्ताव पारित कर सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी. इसके बाद 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले: सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र को लेकर कहा कि विधायिका लोकतंत्र की एक महत्वपूर्ण धुरी है. हर एक जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि अपनी बात को प्रभावी और सकारात्मक ढंग से सदन के पटल पर रखे. यह उनका अधिकार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का दायित्व है कि वह जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दों पर न सिर्फ सार्थक चर्चा करे बल्कि उसका उचित जवाब भी दे. सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है.

राज्यपाल आंनदीबेन पटेल बोलीं- अर्थव्यवस्था में हुआ सुधार

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्षी विधायकों ने “राज्यपाल गो बैक” के नारे लगाए. राज्यपाल ने हंगामे के बीच कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. प्रदेश में 9 एयरपोर्ट से उड़ान जारी है. राज्य में नकल विहीन परीक्षाएं कराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया है. प्रदेश में आरोग्य मेले का आयोजन कराया जा रहा है, जिसकी वजह से 11 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हर घर योजना के तहत गरीबों को घर दिया गया है. प्रदेश सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया है. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. उत्तर प्रदेश भारत के विकास का इंजन है.

UP Budget Session Live: रामचरितमानस पर सदन में जवाब देंगे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा बजट सत्र को लेकर अपने बयान में कहा कि जो लोग इन्वेस्टर्स समिट में लगाए पौधे को नहीं बचा पा रहे हैं, वह इन्वेस्टमेंट कहां से लाएंगे. उन्होंने पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए बयान पर कहा कि इसका जवाब सदन में देंगे.

UP Budget Session Live: राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, विपक्ष के सदस्य कर रहे हंगामा

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र की सोमवार से शुरुआत हो गई. राज्यपाल आंनदीबेन पटेल का अभिभाषण शुरू हो गया है. इस दौरान विपक्ष का हंगामा जारी है. प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधायक सदन में नारेबाजी कर रहे हैं.

UP Budget Session Live: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले-लोगों की भावनाओं के अनुरूप लाएंगे बजट

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र से पहले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी के विकास का नया खाका इस बार सदन में खींचा जाएगा और प्रदेश के चर्तुमुखी विकास के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम लोगों की भावनाओं के अनुरूप बजट लाएंगे.

UP Budget Session Live: विधानसभा के बाहर सपा विधायकों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर तख्तियां, बैनर लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. उन्होंने सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया. सपा विधायकों की पुलिस और मार्शल के साथ नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव भी मौजूद हैं. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव के नेतृत्व में सदन में सरकार को घेरने और मुद्दों को लेकर रविवार को रणनीति पर चर्चा की. वहीं सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि जब विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी तो हम लोग लगातार विरोध करते हुए हंगामा करेंगे और राज्यपाल को भी बोलने नहीं देंगे. साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी के तमाम मुद्दों को लेकर सत्र में सपा आवाज उठाएगी.

Uttar Pradesh Budget Session 2023 Live Updates

UP Budget Session Live: होली के कारण छह मार्च तक ही चलेगा सदन

विधानसभा के सत्र संचालन का कार्यक्रम 10 मार्च तक जारी किया गया है. लेकिन, 7 और 8 मार्च को होली का अवकाश है और उसके बाद क्षेत्रों में होली मिलन समारोह शुरू हो जाएंगे. इसलिए सदस्यों का वापस विधानसभा सत्र में शामिल होना मुश्किल होगा. इसके मद्देनजर सदन की कार्यवाही को 6 मार्च तक ही संचालित करने पर आम सहमति बनी है.

UP Budget Session Live: राज्यपाल के अभिभाषण पर तीन दिन होगी चर्चा

अपना दल के पूर्व विधायक स्वर्गीय राहुल प्रकाश कौल के निधन पर 21 फरवरी को शोक प्रस्ताव पारित कर सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी. इसके बाद 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे. बजट का आकार लगभग सात लाख करोड़ रुपये होगा. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों से लेकर बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अहम घोषणाएं होने की संभावना जताई जा रही है. 22 फरवरी से ही सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी. राज्यपाल के अभिभाषण पर तीन दिन चर्चा होगी. इसके बाद चार दिन बजट पर चर्चा होगी। 6 मार्च तक सदन आहूत किया जाएगा.

UP Budget Session 2023 Live: शनिवार को होगी सदन की कार्यवाही

विधानमंडल के बजट सत्र को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 6 मार्च तक संचालित करने की मंजूरी दी गई है. खास बात है कि इस बार शनिवार को भी सत्र संचालित किया जाएगा. प्रतिदिन का एजेंडा उसी दिन समाप्त करना है, इसलिए सदन की कार्यवाही देर शाम तक भी संचालित की जाएगी.

UP Budget Session 2023 Live: विधानमंडल का बजट सत्र 2023 सोमवार से शुरू हो रहा है. पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानमंडल के दोनों सत्रों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए अभिभाषण पेश करेगी. इसके बाद 22 फरवरी को योगी आदित्यनाथ सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा.

source