March 23, 2023

Sonu Nigam: सेल्फी को लेकर सोनू निगम के साथ इवेंट में हुई हाथापाई, सिंगर ने अब बताया अपना हालचाल

wp-header-logo-728.png

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सोनू निगम
Sonu Nigam Video: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के सभी लाइव शो में बड़ी तादाद में फैंस आते हैं। सोमवार की रात को इवेंट के दौरान सोनू के साथ धक्का मुक्की हुई। इस घटना की वजह से उनके करीबी रब्बानी खान को गंभीर चोट आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धक्का मुक्की का आरोप शिवशेना उद्धव गुट के विधायक के बेटे पर लगाया जा रहा है। फिलहाल सिंगर के साथ हुई पूरी घटना की वीडियो भी सामने आ चुकी है। बताते चलें कि यह पूरा विवाद सेल्फी की वजह से खड़ा हुआ है। मंगलवार को उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसी समय पैपराजी ने उनका हालचाल भी पूछा है।
सोनू निगम के साथ इवेंट में हुई हाथापाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई के चेंबूर में लाइव परफॉर्म करने के बाद सिंगर जैसे ही बाहर निकले। तभी उनके साथ यह पूरी घटना हुई। इस पूरे मामले पर सोनू ने अपना बयान भी मीडिया के सामने दिया था। उन्होंने कहा कि कोई हाथापाई नहीं हुई थी। मैंने यह शिकायत इस वजह से दर्ज करवाई है कि जब आप जबरदस्ती किसी के साथ फोटो या सेल्फी लेते हैं तो फिर धक्का मुक्की, एरोगेंस ये सब होता है। इसलिए लोगों को इस बारे में थोड़ा सोचने की जरूरत है।
#SonuNigam attacked by Uddhav Thackeray MLA Prakash Phaterpekar son and his goons in music event at Chembur. Sonu has been taken to the hospital nearby. pic.twitter.com/ERjIC96Ytv
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सोनू निगम

मंगलवार की सुबह सोनू निगम को एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान सिंगर से पूछा गया कि उनका हालचाल कैसा है, तो उन्होंने जवाब दिया कि सब ठीक है। यह वीडियो सामने आने के बाद उनके फैंस राहत की सांस ले रहे हैं। दरअसल, सोनू पर हमला होने की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी पूरे मामले को लेकर जाहिर की थी। सिंगर पर हुए हमले की वीडियो भी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। वीडियो में सोनू निगम के साथ हुई धक्का मुक्की के पूरे वाकया को देखा जा सकता है। फिलहाल एयरपोर्ट से सामने आई उनकी वीडियो क्लिप से लोगों को थोड़ी संतुष्टि हुई है कि वो बिल्कुल ठीक है।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source