March 27, 2023

PM Kisan Yojana: आपके खाते में कब आएगी 13वीं क‍िस्‍त? कहीं आपका भी तो नहीं अटक रहा पैसा

wp-header-logo-747.png

PM Kisan Yojana: जनवरी महीना बीत गया और फरवरी भी आधे से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की रकम नहीं पहुंची है. जनवरी से ही किसान सम्मान निधि के 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनके खाते में अभी तक रकम नहीं आयी है. वहीं, इसको लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई जानकारी भी साझा नहीं की गई है. गौरतलब है कि बीते साल जनवरी महीने के पहले सप्ताह में भी किसान सम्मान निधि की रकम लाभुकों के खाते में आ गयी थी.

कब जारी हो सकती है सम्मान निधि की 13वीं किस्त: फरवरी महीना बीतने के साथ ही लाभुकों के जेहन में सवाल घर करता जा रहा है कि सम्मान निधि की 13वीं किस्त किसानों के खातों में कब पहुंचेगा. किसानों को उम्मीद थी कि उनके खाते में जनवरी महीने में ही रकम आ जाएगी. लेकिन अब फरवरी महीना भी आधा पार कर चुका है लेकिन रकम का कहीं अता पता नहीं है. बता दें केन्द्र की मोदी सरकार ने इससे पहले अक्टूबर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी की थी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 24 फरवरी तक किसानों के खाते में योजना की रकम आ सकती है.

अपडेट कर लें ईकेवाईसी: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ लेने के लिए आवेदक का ईकेवाईसी (eKYC) पूरा होना जरूरी है. योजना के पात्र किसान eKYC के लिए आधार को पीएम किसान पोर्टल पर जाकर लिंक कर सकते हैं. दरअसल, PM किसान सम्मान निधि की रकम उन्हीं किसानों के खाते में डाले जाएंगे जिन्होंने अपना ईकेवाईसी पूरा करवा लिया है. ऐसे में अगर आपने अभी तक eKYC नहीं करवाया है तो इसे अब भी कराया जा सकता है.

परेशानी का यहां करें समाधान: PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत अगर आपको किसी किस्म की परेशानी हो रही है तो आप इसका अभी समाधान कर सकते हैं. इसके लिए आप Help Line Number 155 261 या 1800 11 5526 पर कॉल कर सकते हैं. आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अभी भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

source