Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
April 2, 2023

IT का पैकेजिंग कंपनी यूफ्लेक्स के 64 ठिकानों पर छापा, हवाला और क्रिप्टो के जरिए चीन भेज रही थी पैसा

wp-header-logo-737.png

नई दिल्ली : आयकर विभाग की ओर से यूफ्लेक्स लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. विभाग की ओर से देश में कंपनी के 64 स्थानों पर तलाशी की जा रही है. कंपनी के जिन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तलाशी अभियान जारी है.

पैकेजिंग कंपनी यूफ्लेक्स पर आरोप है कि वह हवाला और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसा चीन भेज रही थी. इसके अलावा, आयकर विभाग को कंपनी में लेनदेन में बड़ी गड़बड़ी की भी सूचना मिली है. आयकर अधिकारियों की कार्रवाई शुरू होते ही यूफ्लेक्स के कर्मचारियों की कंपनी में प्रवेश बंद कर दिया गया है.

मीडिया की खबरों से मिल रही जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की छापेमारी 15 शहरों के करीब 64 ठिकानों पर की जा रही है. यह कार्रवाई कंपनी और कंपनी के निदेशकों के खिलाफ हो रही है. यूफ्लेक्स लिमिटेड कंपनी का पूरे देश में बड़े स्तर पर कंटेनर और पैकेजिंग क्षेत्र में बड़ा कारोबार है. कंपनी के राजधानी दिल्ली, नोएडा, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, देहरादून, कोलकाता, हिमाचल, हरियाणा के फरीदाबाद आदि स्थानों पर आयकर विभाग के अधिकारी तलाशी अभियान रहे हैं.

सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, देश भर में यूफ्लेक्स ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे नोएडा के सेक्टर-4 स्थित यूफ्लेक्स के कार्यालय में छापेमारी शुरू की गई. इस दौरान पांच टीमें नोएडा में तलाशी कर रही है. सूत्रों ने बताया कि कंपनी एकाउंट विभाग के लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं है. उनके मोबाइल और लैपटॉप से इंफोर्मेशन और लेनदेन को लेकर दस्तावेजों की जानकारी एकत्र की जा रही है.

source