March 23, 2023

DGCA: जनवरी में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि, 1.25 करोड़ पहुंचा आंकड़ा

wp-header-logo-696.png

DGCA: घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या जनवरी, 2023 में दोगुना होकर 1.25 करोड़ पर पहुंच गई. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. इससे पहले, जनवरी 2022 में घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या 64.08 लाख रही थी.

घरेलू बाजार में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी घटी

आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में घरेलू बाजार में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी घटकर 54.6 प्रतिशत रह गई. यह लगातार 5वां महीना है, जब इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी कम हुई है. पिछले महीने में इंडिगो ने 68.47 लाख यात्रियों को सेवाएं दी थीं. वहीं, अगस्त 2022 में घरेलू बाजार में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 59.72 प्रतिशत थी.

दिसंबर की तुलना में मिलीं अधिक शिकायतें

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़ों के अनुसार, उड़ानों में समस्या, सामान के मुद्दे और कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर समीक्षाधीन महीने में दिसंबर की तुलना में अधिक शिकायतें मिलीं. जनवरी में एयर इंडिया और विस्तार के घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या क्रमश: 11.55 लाख और 11.05 लाख रही. इनकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 9.2 प्रतिशत और 8.8 प्रतिशत रही.

एयरएशिया इंडिया के यात्रियों की संख्या 9.30 लाख रही

समीक्षाधीन महीने में किफायती सेवाएं देने वाली गो फर्स्ट के यात्रियों की कुल संख्या 10.53 लाख रही. जबकि, एयरएशिया इंडिया के यात्रियों की संख्या 9.30 लाख रही. स्पाइसजेट की उड़ानों से इस दौरान 9.14 लोगों ने यात्रा की. टाटा समूह की एयरलाइंस एयर इंडिया, विस्तार और एयरएशिया इंडिया के घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या जनवरी में सामूहिक रूप से 32.30 लाख रही। इनकी बाजार हिस्सेदारी 26 प्रतिशत रही. (इनपुट:भाषा)

source