RCB Twitter Hacked: एसीबी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, नाम बदलकर किए उटपटांग ट्वीट्स

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद हैकर्स ने ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर अजीबोगरीब ट्वीट करने लगे। हालांकि, इसके तुरंत बाद यूजर्स ने शिकायत करना शुरू कर दिया। फिलहाल इसे वापस पा लिया गया है, लेकिन आरसीबी (RCB) ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने एक मैसेज के जरिए बताया कि उनके ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से छेड़छाड़ की गई है।
Royal Challengers Bengaluru #RoyalChallengersBangalore #RCB #RCBTwitter #CricketTwitter pic.twitter.com/6qTJ5wYC1A
पूरा मामला
हैकर्स ने आज तड़के करीब चार बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर( Royal Challengers Bangalore) का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया। टीम के सोशल मीडिया मेंबर्स का एक्सेस खत्म हो गया। इसके बाद हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर ‘Bore App Yacht Club’ कर दिया, ट्विटर हैंडल पर दी गई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वेबसाइट की आधिकारिक लिंक को भी बदलकर किसी दूसरी वेबसाइट कर दिया गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स की ओर से उस पर अब NFT मतलब नॉन फंजीबल टोकन (non-fungible tokens) बेचने की कोशिश की जा रही है। हैकर्स ने एक ट्वीट पिन कर उसमें 4 तरह के टोकन डाले हैं।
A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore)
पहले भी हुआ हैक
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आरसीबी फ्रेंचाइजी (RCB franchise) का अकाउंट हैक हुआ हो। सितंबर 2021 में इसे भी हैक कर लिया गया था, लेकिन फ्रेंचाइजी अकाउंट को रिस्टोर करने में कामयाब रही। आरसीबी ने उस समय ट्वीट किया था, ‘प्रिय 12वीं मैन आर्मी, हमारे ट्विटर अकाउंट से कुछ घंटे पहले हैक हो गया था और अब हम इसे वापस पाने में कामयाब रहे हैं। हम हैकर्स द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट की निंदा करते हैं और हम उस ट्वीट को हटा देंगे। ” हम ऐसी किसी भी सामग्री का समर्थन नहीं करते हैं, जिसे हमने अब हटा दिया है। हमें हुई असुविधा (inconvenience caused) के लिए खेद है।”
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire