Kanpur News: विश्वकप में भारत की हार से क्रिकेट प्रेमी मायूस हो गए हैं. कानपुरवासियों ने विश्वकप के भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मुकाबले के लिए अपना काम रविवार दो बजे से पहले ही निपटा लिया था. मैच शुरू होते ही वीआईपी रोड समेत कई रास्तों पर सन्नाटा पसरने लगा. शहर भर में कई जगहों पर लगाई गईं बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर लोग मैच का लुत्फ लेते दिखे. रोहित शर्मा के बल्ले से तेजी से निकल रहे रन लोगों में जोश भर रहे थे, हालांकि रोहित और विराट कोहली के आउट होने के बाद मायूसी छा गई. इसके बाद विकेट गिरते रहे और भारतीय प्रशंसक निराश होते रहे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत मैच में वापसी नहीं कर सका. इस हार से कानपुरवासी बेहद मायूस हो गए. सोमवार को चौक चौराहों पर मैच की चर्चा होती रही. विश्वकप में भारत की एकलौती हार पर लोग अलग अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. वहीं भारत की हार के बाद खिलाड़ियों के घरों पर सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस भी अलर्ट पर हो गई है. कानपुर में डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले चाइना मैन स्पिनर कुलदीप यादव के घर के बाहर पुलिस के दारोगा और सिपाही गश्त करने लगे हैं. वैसे तो मैच हारने के बाद कुलदीप यादव के घर में सन्नाटा छाया रहा.
