दरअसल, पैट कमिंस ने इंस्टाग्राम में एक फोटो डाली है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श सोफे पर बैठे हुए हैं. उनके एक हाथ में शराब की बोतल दिख रही है और उनके अपने दोनों पैर ट्रॉफी के ऊपर हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इधर, जैसे ही तस्वीर वायरल हुई फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जमकर लताड़ लगानी शुरू कर दी. लोग इसे खेल भावना के प्रति अपमान बता रहें हैं. कई लोगों ने बीसीसीआई से इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है. एक यूजर ने तो कहा कि विश्वकप के प्रति कुछ सम्मान तो दिखाना चाहिए, तो वहीं कुछ उनके घमंड चकनाचूर होने की बात कह रहे हैं. आपको बता दें भारत ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्डकप जीता था. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की करिशमाई कप्तानी में 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
