अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी प्रोफाइल फोटो।
Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस 16 में कई कंटेस्टेंट्स के बीच लव स्टोरी शुरू होती नजर आ रही है। शो में टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन का लव एंगल नजर आया, तो गौतम (Gautam) और सौंदर्या (Soundarya) की जोड़ी भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। वहीं प्रियंका और अंकित दोनों खुद को लंबे समय से बेस्ट फ्रेंड बता रहे थे। सलमान खान (Salman Khan) के पूछने पर भी दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया, लेकिन अब अंकित और प्रियंका की आंखों में एक दूसरे के लिए प्यार नजर आ चुका है।
लेटेस्ट प्रोमो में दिखा अंकित-प्रियंका का प्यार
कलर्स टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। इसे देखने के बाद अंकित और प्रियंका के फैंस बेहद खुश हो गए हैं। बीबी हाउस में अंकित-प्रियंका की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। दोनों को देखकर ही लगता है कि वो परफेक्ट पेयर हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकित और प्रियंका एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हैं। सोशल मीडिया पर लेटेस्ट प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है।
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
अंकित ने किया अपने प्यार का इजहार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंकित और प्रियंका गार्डन में बैठे नजर आ रहे हैं। प्रियंका बातचीत करते हुए कहती हैं कि उसे अंकित से एक अलग अटैचमेंट है। प्रियंका ने आगे कहा कि क्या मैं लड़कर तुझसे बात करना छोड़ दूंगी। मैं हमेशा तेरे साथ ही रहना चाहती हूं। गार्डन ऐरिया में दोनों साथ बैठकर प्यार भरी बाते करते नजर आते हैं। प्रियंका की बात सुनने के बाद कम बोलने वाले अंकित भी कहते हैं कि ‘तू ये क्यों दिखा रही है कि मैं गलत हूं, लेकिन अगर तू अटैच है तो मैं भी अटैचड हूं।’ उनका ये प्यार भरा वीडियो बिग बॉस लवर को बेहद पसंद आ रहा है।
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire