May 29, 2023

नहीं है बैंक में खाता.. चिंता नहीं, ‍ऐसे बदल सकते हैं 2000 रुपये के नोट

wp-header-logo-752.png

2000 रुपये का नोट अब चलन से बाहर होने वाला हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस गुलाबी नोट की छपाई बंद करने का ऐलान कर दिया है. हालांकि बाजार में अभी करीब चार महीने तक यह चलन में रहेगा. इससे लेन देन भी किया जा सकता है. जिनके पास 2000 रुपये का नोट है वो 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक बैंक में इसे वापस कर सकते हैं, लेकिन एक बार में सिर्फ 10 नोट ही बदल सकते हैं. जाहिर है देश के सबसे बड़े नोट की बंदी से सबसे ज्यादा चिंता उन लोगों को हो रही है जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है.

नहीं है बैंक अकाउंट तो ऐसे बदले नोट: अगर आपके पास भी दो हजार रुपये के नोट हैं लेकिन बैंक में खाता नहीं है तो अब चिंता की कोई बात नहीं. रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि वैसे लोग भी नोट बदल सकते हैं जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है. लेकिन बैंकों में कोई भी सिर्फ 10 नोट ही बदल सकते हैं. यानी एक बार में 20 हजार से ज्यादा मूल्य के 2000 रुपये के नोट नहीं बदले जा सकेंगे. बता दें सरकार की ओर से यह नोटबंदी नहीं हैं इसे एक तरह से मिनी नोटबंदी कहा जा सकता है.  

नोट बंदी से जुड़ी खास बातें

  • 23 मई से किसी भी बैंक में 2000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं.

  • 30 सितंबर तक बैंकों में नोट जमा किया जा सकता है.

  • एक बार में 2000 रुपये के 10 नोट ही बदली किए जा सकते हैं, यानी 20 हजार रुपये

  • 2000 रुपये के नोट का अभी चलन बंद नहीं हुआ है.

  • बाजार में दो हजार रुपये के नोट से खरीद बिक्री की जा सकती है.

source