Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
May 29, 2023

Aaj Ka Love Rashifal, 20 अप्रैल 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

wp-header-logo-756.png

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

मेष  लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
प्रेमी की किसी वार्ता या बात को ज्यादा न बढ़ाएं. आज आपका साथी आपसे नाराज हो सकता है. निजी मामलों से दोस्त और लव पार्टनर को दूर ही रखें.

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
 प्रेम संबंधों को लेकर दिन अच्छा नहीं कहा जा सकता है. जो बातें आप दबा चुके होगें उन्ही में से कुछ मुद्दे दुबारा सामने खड़े हो सकते हैं. इन पर बार-बार चर्चा करना आपको पसंद नहीं इसलिए प्रेमी के बात करने पर आप जवाब देना नहीं चाहेंगे.

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
 लव-रिलेशन में आपको बहुत ही संतुलित होकर चलना चाहिए. आप दोनों को एक-दूसरे की आवश्यकता है. बिना जरूरत जाने आप संबंधों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे. हो सकता है कि आप दोनों एक-दूसरे को समझें और किसको क्या चाहिए ये भी जान जाएं.

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
अगर आपकी उम्र विवाह की हो चली है तो तैयारी कर लें अब बैंड बाजा बजाने की. विवाह के लिए रिश्ते आएंगे. आपका जीवनसाथी भी आपकी हर बात मानने के लिये राजी है. अचानक कोई खबर मिलेगी.

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
आज की ग्रह स्थिति आपको कुछ समझाने का प्रयास कर सकती है अथवा प्रेम संबंधों को लेकर कोई इशारा आपको दे सकती है. आप इसे समझने का प्रयास करें और देखें कि यह आपकी लव-लाइफ के लिए किस तरह से लाभदायक हो सकता है.

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
प्रेम संबंधो के लिए दिन अच्छा है. आपका पार्टनर आज विवाह का प्रस्ताव दे सकता है. माता पिता को मनाना पड़ेगा क्योंकि उन्हें रिश्ता शायद पसन्द न आएं. ऐसे में किसी मित्र या बहन का सहारा लें.

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

तुला लव राशिफल (Libra  Love Horoscope)
कुछ नकारात्मक विचार आपके ऊपर हावी हो सकते हैं. इससे मन विचलित रहने के योग बनते हैं. प्रेमी की बातों में भी आपको कोई रूचि नहीं आएगी. आपको आज आत्मविश्लेषण की आवश्यकता है. अपनी लव-लाइफ का मंथन भी करें.

वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)

वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)
आपको अगर कोई पसंद है तो अपने मन की बात कह दें. मन में न रखें क्योंकि हो सकता है आपको अपनी लव लाइफ को पटरी पर लाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़े. घर की अनबन आपके प्रेमी जीवन पर असर डालेगी.

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
प्रेम संबंधों में हमेशा धीर-गंभीर नही बने रहना चाहिए. थोड़ा हंसी-मजाक भी आपस में अवश्य करना चाहिए. आज प्रेमी के साथ कुछ चुटकुलों का आनंद लें और मूड को हल्का-फुल्का बनाकर रखें. दिमाग में किसी भी तरह का भ्रम ना पालें.

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)
लव पार्टनर और जीवन साथी के साथ संबंधो को मजबूत बनाने के लिए आप पूरा योगदान देंगे. आज आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होगी. दोस्त के साथ कहीं घूमने का कार्यक्रम बनाएं. अपनी मीठी बातों से आप अपने लव पार्टनर का दिल जीत लेंगे.

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)
प्रेमी से बात करने में आपको कोई दिलचस्पी नहीं होगी लेकिन आप यह बात जाहिर नहीं होने देंगे. आप मन ही मन खुद को परेशान कर सकते हैं. प्रेमी आपकी हरकतों से आहत हो सकता है लेकिन आपके ऊपर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)

मीन लव राशिफल (Pisces  Love Horoscope)मीन लव राशिफल (Pisces  Love Horoscope)
प्रेम के प्रति आपकी कोशिशें आज रंग लाएंगी. आज आपके मन का मीत आपको मिलेगा. फोन पर बहुत बातें होंगी. अपने साथी की भावनाओं से खिलवाड़ न करें. आज किए गये वादों का असर लम्बा रहेगा.

source