May 30, 2023

Knowledge News: आखिरी क्यों ट्रेन में जनरल कोच को शुरुआत और आखिर में लगाया जाता है, जानिए वजह

wp-header-logo-728.png

Knowledge News : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे है। यह रेलवे ही है जो लाखों करोड़ों लोगों को हर रोज उनकी मंजिल पर पहुंचाता है। आपने भी कभी न कभी अपनी लाइफ में एक बार तो ट्रेन की यात्रा की ही होगी। अब जाहिर सी बात है इतने बड़े रेलवे को चलाने के लिए सिस्टम तो होगा ही। ऐसे में ट्रेनों के संचालन का भी एक सिस्टम से ही होता है। उस सिस्टम के जरिए ही लोगों को सुविधाएं भी दी जाती हैं। लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रेन में डिब्बों को सही से लगाना भी सिस्टम का ही हिस्सा है। आपने देखा होगा कि ट्रेन के शुरुआत में और सबसे आखिर में ही जनरल डिब्बे लगे होते हैं और बीच में एसी, स्लीपर कोच लगे होते हैं। परन्तु ऐसा क्यों होता है कि सिर्फ जनरल डिब्बों को ही सबसे शुरआत और आखिर में लगाया जाता है। चलिए जानते हैं।
शख्स ने पूछा था सवाल
दरअसल, एक बार एक शख्स ने ट्विटर पर ट्वीट करके इस बारे में पूछा था कि 24 डब्बों की ट्रेन में सिर्फ दो ही जनरल डिब्बे आगे और पीछे क्यों लगाए जाते हैं। इसके बाद उस यूजर ने अलग अंदाज में सवाल करते हुए रेलवे पर आरोप भी लगाया था कि दुर्घटना होने पर जनरल डिब्बे के गरीब लोग ही सबसे पहले मरेंगे। तब उस शख्स के इस सवाल पर रेलवे के एक अधिकारी ने जवाब देते हुए इसके बारे में बताया। हालांकि, उस अधिकारी ने दुर्घटना वळील बात को गलत बताया। साथ ही उसने डिब्बों को इस क्रम में लगाने के पीछे की वजह भी बताई।
ये है वो वजह
रेलवे के उस अधिकारी ने बताया कि रेल के डिब्बों को इस तरह से क्रम में यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही लगाया जाता है। इस बारे में लिखते हुए उन्होंने तर्क दिया कि जनरल डिब्बों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है, ऐसे में अगर जनरल डिब्बे बीच में हुए तो पूरी व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी। इसके साथ ही इससे बोर्ड-डीबोर्ड के काम में भी बाधा आएगी। अगर इन्हें बीच में लगा दिया गया तो सारी व्यवस्था खराब हो जायेगी। यही वजह है कि जनरल डिब्बों को यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों कोनों पर लगाया जाता है।
मददगार है ये मैनेजमेंट
बता दें कि यह मैनेजमेंट काफी कारगर भी साबित होता है। ट्रेन के आखिर और शुरुआत में होने की वजह से जनरल डिब्बों में बैठने वाली भीड़ एक डिस्टेंस के साथ दोनों जगह में बंट जाती है। इससे अगर कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो लोगों को बचाने, ट्रेन से बाहर निकालने और स्थिति को कंट्रोल करने में यह सही मैनेजमेंट है। वैसे अगर देखा जाए तो जनरल डिब्बों के दोनों छोर पर होने की और भी कई वजहें हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source