May 30, 2023

IPL में किस्मत चमकने के बावजूद आज गुमनामी की गलियों में खोए ये खिलाड़ी, एक तो जीता चुका अपनी टीम को ट्रॉफी

wp-header-logo-767.png

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी।

IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी। टूर्नामेंट के 16th Season को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। आईपीएल एक ऐसी लीग है, जिसे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हर साल कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनते हैं, वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी देखने को मिलते हैं जो मैच में शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम कमाते हैं, लेकिन इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी देखे गए हैं। जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से खूब नाम कमाया, लेकिन वे अचानक गायब हो गए। रातों-रात किस्मत चमकने के बावजूद कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो आज गुमनामी की गलियों में खो गए हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में…
राहुल शर्मा
लिस्ट में सबसे पहला नाम राहुल शर्मा का है, जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने दिल्ली की टीम की ओर से कमाल का प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई, लेकिन उनका प्रदर्शन गिरता चला गया और अचानक वे गुमनामी की गलियों में खो गए। बता दें कि Rahul Sharma ने कुल आईपीएल में 44 मैच खेलते हुए 40 विकेट लिए थे।
मनविंदर बिसला
लिस्ट में दूसरा नाम मनविंदर बिस्ला का है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे, जिन्होंने केकेआर टीम को आईपीएल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इस मैच में उन्होंने 48 रनों की पारी खेली थी। गेंदों पर 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से केकेआर की टीम पहली बार आईपीएल में चैंपियन बनी, लेकिन इसके बाद Manvinder Bisla अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए और आज गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं।
मनन वोहरा
मनन वोहरा का नाम, जिन्हें पिछले सीजन लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में शामिल किया गया था, जिनका नाम लोग पहचान ही नहीं पाए। उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन एक समय था जब मनन की गिनती आईपीएल के सबसे बेहतरीन युवा सलामी बल्लेबाजों में होती थी। वह लगातार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इस वजह से फ्रेंचाइजी उन्हें बैकअप में शामिल करती है।
स्वप्निल असनोदकर
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्वप्निल असनोदकर ने राजस्थान टीम के लिए 2008 में आईपीएल में पदार्पण किया था। डेब्यू सीजन में, उन्होंने बल्ले से तहलका मचाते हुए 9 मैचों में 133.48 की स्ट्राइक रेट से कुल 311 रन बनाए, लेकिन इसके बाद अगले सीजन IPL 2009 में, वह 8 मैच में कुल 98 रन बनाने में सफल रहे।
पॉल वाल्थाटी
पॉल वाल्थाटी ने आईपीएल 2011 में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने उस सीजन में कुल 14 मैच खेले और 136.98 की स्ट्राइक रेट से 463 रन बनाए, लेकिन अगले सीजन में उनका प्रदर्शन खराब रहा। कुल 6 मैच खेलकर वह सिर्फ 30 रन ही बना सके। ऐसे में आईपीएल 2013 की मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और तब से हर नीलामी में ये अनसोल्ड रहे और आज लोग इन्हें जानते भी नहीं हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source