May 30, 2023

बीकानेर: पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, सबसे बड़ी गैंग का सबसे बड़ा हथियारों का ज़ख़ीरा पकड़ा

wp-header-logo-765.png

बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश और एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में बड़ी कार्यवाई, 314 वारंटी इस महीने में अब तक गिरफ़्तार, 53 मामले अब तक मुक़दमे में 49 आर्म्स बरामद किए गये, 240 थाना इलाको में रेड की गई, आनंदपाल गैंग के राजू सिंह को किया गया गिरफ़्तार,
राजू सिंह से 6 राइफ़ल, 44 बुलेट और बुलेटप्रूफ़ जैकेट सहित कई गाड़ियाँ और हथियार भी बरामद किए गये, रोहित गोदारा के करीबी हरिओम रामावत को भी दबोचा गया, सोशल मीडिया पर गैंग का महिमा मण्डल करने वालों को भी दबोचा, SP, एसपी हरीशंकर , एएसपी सुनील कुमार ने ख़ुद ग्राउंड जीरो पर रेड की, 95 जगह ज़िले में रेड दी गई, ये सभी आनंदपाल हथियार आनंदपाल ने राजू सिंह को दिये


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source