March 21, 2023

Women T20 WC: भारत के पास खुद को सेमीफाइनल में पहुंचाने का आखिरी मौका, यहां जानें कब-कहां फ्री में देखें मैच

wp-header-logo-639.png

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी 20 फरवरी को भारतीय महिला टीम आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। अगर टीम इंडिया मैच हार जाती है तो उसकी अंतिम चार में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल हो जाएगी। फिर नेट रन रेट के आधार पर ग्रुप-2 की दूसरी टीम तय की जाएगी। क्योंकि इस ग्रुप में पाकिस्तान की टीम को अभी इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलना है।
सम्मान की लड़ाई लड़ेगी आयरलैंड
वहीं अगर Ireland की बात करें तो आयरलैंड के लिए ये मैच सिर्फ सम्मान की लड़ाई है। यह टीम अपने शुरुआती तीन मैच हार चुकी है और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। इसलिए आयरलैंड पर कोई दबाव नहीं होगा और यह टीम भारत के खिलाफ जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान का अंत करना चाहेगी। इसके अलावा T20 World Cup 2023 में भारतीय टीम के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हरमनप्रीत की फॉर्म निश्चित रूप से चिंता का कारण बनी हुई है। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ मैच में सभी की निगाहें उनके प्रदर्शन पर टिकी होंगी।
आइए जानते हैं भारत बनाम आयरलैंड मैच को लाइव कैसे देखें
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में कब खेला जाएगा भारत-आयरलैंड का मैच
भारत-आयरलैंड मैच सोमवार 20 फरवरी को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत-आयरलैंड महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का मैच
भारत-आयरलैंड के बीच यह टी20 वर्ल्ड कप मैच सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में कितने बजे शुरू होगा भारत-आयरलैंड मैच
महिला टी20 विश्व में भारत और आयरलैंड के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 6: 30 बजे से शुरू होगा।
भारत-आयरलैंड महिला टी20 विश्व कप 2023 का मैच ऑनलाइन कहां लाइव देख सकते हैं
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं.
भारत-आयरलैंड महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें
भारत -आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा फैंस Jio TV और एयरटेल टीवी ऐप पर भी इस मैच फ्री में लुफ्त उठा सकते है।
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह।

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source