March 21, 2023

Weekly Virgo Horoscope: 19 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 कैसा बीतेगा नया सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल

wp-header-logo-637.png

कन्या

करियर- इस सप्ताह करियर में नये लक्ष्य की प्राप्ति की होगी. बिजनेस में कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी. जॉब में आपकी कार्य प्रणाली की लोग प्रशंसा करेगें. बॉस का सहयोग से प्रमोशन होने का योग है. बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी. आय के नये स्रोत प्राप्त होगें. परीक्षा-प्रतियोगिता में अनुकूल फल मिलेगा.

पर्सनल लाइफ

आपसी संबंध में आंतरिकता बढ़ेगी. पर्सनल लाइफ में आपका व्यक्तित्व बेहतर साबित होगा. प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है.

फैमिली लाइफ

इस सप्ताह फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण. रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा, गृह-भूमि-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी. स्वजन-मित्रों का सुख-सहयोग मिलेगा. संतान पक्ष से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार

शुभ रंग- लाल, सफेद

शुभ तारीख- 19, 24

डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source