Weekly Taurus Horoscope: 19 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 कैसा बीतेगा नया सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल

मेष
करियर- इस सप्ताह करियर में आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. जॉब में बॉस से सम्बन्ध अच्छे होंगे. सरकारी जॉब में हैं तो प्रमोशन होने की संयोग बनेगा. खिलाड़ियों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा. विद्यार्थियों के परीक्षा के पेपर अच्छे जाएंगे. प्रतियोगिता या इंटरव्यू के माध्यम से जॉब की तलाश में है तो शीघ्र ही खुशखबरी मिल सकती है.
पर्सनल लाइफ
यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो विवाह में परिणत होने की पूर्ण संभावना है. पहले से विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपसी सम्बन्धों में मधुरता बढेगी. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में जटिल समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे. सपरिवार बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा. बुजुर्गो, रिश्तेदारों तथा माता पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. नये फ्लैट खरीदने का संयोग बनेगा.
शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार
शुभ रंग- लाल, दुधिया
शुभ तारीख- 21, 24
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची