March 29, 2023

Weekly Gemini Horoscope: 19 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 कैसा बीतेगा नया सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल

wp-header-logo-679.png

मिथुन

करियर- इस सप्ताह आप करियर बढ़ियां परफॉर्मेस देंगे. बॉस की सहयोग से सर्विस में प्रमोशन होने की संभावना. धन-ऐश्वर्य आदि से संपन्न रहेंगे. कार्यक्षेत्र में लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे. बिजनेस का लक्ष्य पूरा करने आप समर्थ होंगे. विद्यार्थियों को अध्ययन-अध्यवसाय में रूचि होगी. युवाओं का महत्वकांक्षा पूरा होगा.

पर्सनल लाइफ

प्रेमीजनों के लिए अनुकूल है. अपने पार्टनर के साथ हास-परिहास व मनोरंजन में आपका अधिकतम समय व्यतीत होगा. आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की योग है.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में जटिल समस्याओं के समाधान ढूंढ पायेंगे. फैमिली के प्रति आपकी कुछ जिम्मेदारियां हैं उन्हें निभाएं. किसी परिजन का स्वास्थ्य चितां का विषय हो सकता है. धार्मिक कार्य सम्पन्न होगा.

शुभ दिन- रविवार, गुरूवार

शुभ रंग- सिन्दुरी, गोल्डेन

शुभ तारीख- 19, 23

डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source