Weekly Capricorn Horoscope: 19 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 कैसा बीतेगा नया सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल

मकर
करियर- इस सप्ताह करियर में नये अवसर प्राप्त होंगे. कुछ ऐसे प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बनेंगे जो कि काम-काज में निगेटिव चीजें भी आपको पॉजिटिव नजर आएंगी. जॉब में प्रोमोशन मिल सकता है. स्टुडेन्ट के लिए समय अनुकूल बना हुआ है. प्रतियोगी परीक्षा के पेपर अच्छे होंगे. बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
पर्सनल लाइफ
आप अपने पर्सनल लाइफ में पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बिताएंगें. प्रेम व रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे. प्रेम प्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो भाग्य आपके साथ देगा.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा. भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी. घर में किसी नये सदस्य का आगमन होगा. संतान के लिए पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय इस समय विशेष लाभकारी सिद्ध होगा.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- हरा, नीला
शुभ तारीख- 22, 25
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची