Selfiee: कुड़ी चमकीली में Honey Singh का दिखा पुराना अंदाज, रिलीज होते ही गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

अक्षय कुमार और हनी सिंह
Selfiee song Kudi Chamkeeli: पंजाबी सिंगर हनी सिंह लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने नहीं बना रहे थे। साल 2023 में उनका मूवी के लिए पहला सॉन्ग आउट हो चुका है। दरअसल, हनी सिंह ने अक्षय कुमार की सेल्फी फिल्म के लिए कुड़ी चमकीली गाना बनाया है। इसकी म्यूजिक वीडियो कुछ घंटों के अंदर ही इंटरनेट पर छा गई है। वीडियो की बात करें तो इसमें डायना पेंटी के साथ अक्षय की कमाल की लव केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यो यो हनी सिंह की पुरानी लुक को देख उनके फैंस की एक्साइटमेंट भी काफी ज्यादा बढ़ गई है।
डायना और अक्षय की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
कुड़ी चमकीली सॉन्ग की शुरुआत डायना पेंटी के एक मॉल में पहुंचने के बाद होती है। यहां पर एक्ट्रेस की मुलाकात अक्षय से होती है। खिलाड़ी कुमार इस गाने के जरिए एक्ट्रेस का दिल जीतने की कोशिश करते हैं। पहले तो काफी समय तक अक्षय और डायना ही वीडियो में नजर आए, लेकिन बाद में हनी सिंह की भी धमाकेदार एंट्री सॉन्ग में होती है। हनी वीडियो में डायना से बातचीत करते नजर आते हैं। मेकर्स ने सॉन्ग को रिलीज करने के साथ ही एक नोट भी शेयर किया है। इसमें लिखा नजर आ रहा है कि यह सॉन्ग केवल फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा है और इसे फिल्म में शामिल नहीं किया जाएगा।
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
इंटरनेट पर छाया हनी सिंह का सॉन्ग
हनी सिंह ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो जल्द ही कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने बनाने वाले हैं। अब सिंगर का इस साल का पहला फिल्म के लिए बनाया गया गाना सामने आ चुका है। यूट्यूब पर उनके फैंस ने सॉन्ग के कमेंट सेक्शन में हनी सिंह की वापसी को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। एक फैंस ने लिखा कि हम सभी के पसंदीदा सिंगर को फिर से गाना गाते देखने से बेहतर कुछ नहीं लगता और 2023 हनी सिंह का ही साल है। एक दूसरे फैंस ने कहा, यो यो वापस आ गया है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि गायक और संगीतकार इस साल के अंत में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के लिए भी एक गाना बनाएंगे।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire