March 29, 2023

Pathaan के आगे नहीं टिक सका Shehzada, जानिए कार्तिक-कृति की जोड़ी ने वीकेंड पर की कितनी कमाई

wp-header-logo-649.png

पठान और शहजादा ने वीकेंड पर की इतनी कमाई।

Shehzada Day 3 Box Office Collection: Bhool Bhulaiyaa 2 की जबरदस्त सक्सेस के बाद Kartik Aaryan को बॉलीवुड की हिट मशीन कहा जाने लगा था। लेकिन इस बेहतरीन एक्टर की लेटेस्ट फिल्म Shehzada को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। वीकेंड पर भी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल्स में ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई। वहीं दूसरी तरफ Shahrukh Khan की धमाकेदार फिल्म पठान का जलवा अब भी बरकरार है। किंग खान की कमबैक फिल्म पठान को जनता के बीच बहुत सराहना मिल रही है। वहीं कार्तिक आर्यन की शहजादा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।
जानिए शहजादा का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कार्तिक आर्यन और Kriti Sanon स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन इस सबके बावजूद फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। बता दें कि शहजादा ने अपने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। जिसके बाद ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कारोबार करेगी लेकिन शनिवार को फिल्म ने सिर्फ 6.65 करोड़ रुपये कमाए और बात अगर संडे की करें तो रविवार को शहजादा ने महज 7.55 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 20.20 करोड़ रुपये हो गया है।” बता दें कि कार्तिक की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर 55. 96 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था।
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर मचा रखा है तहलका

वहीं अब हम शाहरुख खान की फिल्म पठान के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज से पहले से ही तहलका मचा दिया था। ऐसे में आए दिन फिल्म पठान कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़कर नया मुकाम हासिल कर रही है। आपको जानकार हैरानी होगी कि पठान ने साउथ की धमाकेदार फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। अगर कलेक्शन की बात करें तो पठान ने रिलीज के 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 511.60 करोड़ रुपये हो गया है। इन आंकड़ों से हम सभी इस बात का पता लगा सकते हैं कि बॉलीवुड के डॉन को पीछे छोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source