Jab We Matched: टीवी के पॉपुलर सितारों से सीखें डेटिंग की जबरदस्त टिप्स, हर Situation में आएंगी काम

जब वी मैच्ड सीरीज स्टारकास्ट
Jab We Matched Series: ओटीटी के जमाने में सभी फिल्में और सीरीज अपने फोन में ही घर बैठे देखना पसंद करते हैं। नेटफिलक्स से लेकर अमेजन प्राइम पर ढेरों नई वेब सीरीज रिलीज भी होती रहती हैं। टीनएजर की पहली पसंद लव रिलेशनशिप पर आधारित सीरीज होती है। अगर आप भी इस तरह की सीरीज देखना चाहते हैं, तो हाल ही में रिलीज हुई जब वी मैच्ड सीरीज आप देख सकते हैं। रोमांटिक और लव लाइफ पर आधारित यह सीरीज लोगों को कई डेटिंग टिप्स भी देती हैं। इसकी खास बात है कि इसमें टीवी के पॉपुलर सेलेब्स नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस की बात करें तो इसमें शिवांगी जोशी और जैस्मिन भसीन है। चलिए जान लेते हैं कि यह सीरीज डेटिंग से जुड़ी किस तरह की दुनिया की कल्पना करती है।
जब वी मैच्ड सीरीज की स्टोरी
डेटिंग एप्स का प्रयोग काफी ज्यादा लोग करते हैं। jab we matched series के चारों एपिसोड में कहानी डेटिंग एप्स से ही शुरू होती है। जैस्मिन भसीन और शिवांगी जोशी टीवी के पॉपुलर चेहरे हैं। पहले एपिसोड में शिवांगी नजर आती है और दूसरे में जैस्मिन। दोनों की ही अपनी अलग प्रेम कहानी होती है। शिवांगी टाइम पास के लिए डेट करती है, तो जैस्मिन अपने प्यार को वापस पाने के लिए प्रियांका शर्मा को डेट करती है। इस सीरीज के सभी एपिसोड की कहानी देखने में काफी ज्यादा रोचक है। सीरीज में प्यार, इमोशंस और मस्ती सबकुछ दिखाया गया है।
A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18)
सीरीज से ले डेटिंग की ये टिप्स
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire