March 28, 2023

भरतपुर के एवेंजर पब्लिक स्कूल का तृतीय वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

wp-header-logo-614.png

भरतपुर के एवेंजर पब्लिक स्कूल अनिरुद्ध नगर भरतपुर का तृतीय वार्षिकोत्सव लक्ष्मी पैलेस मैरिज होम मर्डरपुर रोड भरतपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा  एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता नरेश सेन ,गुलाबचंद कटारा एवं रविंद्र सिंह थे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संस्थापक देवेंद्र पाल सिंह एवं  ममता सिंह ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भजन लाल शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित की इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए एवं प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां की छोटे-छोटे बच्चे देश का भविष्य हैं और जिस प्रकार युवा तरुणाई द्वारा सराहनीय प्रस्तुति की है उसके लिए अनंत शुभकामनाएं एवं ईश्वर से सभी के लिए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता हूं एवं  सभी अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आप सभी ने जिस प्रकार से बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तैयार किया है एवं जिस प्रकार से आप बच्चों को संस्कार दे रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है हम जैसा करते हैं बच्चे वैसा ही सीखते हैं हम बच्चों को विद्यालय भेजते हैं लेकिन बच्चा विद्यालय में 7- 8 घंटे रहता है उसके बाद परिवार में 16 घंटे रहता है यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस कार्यक्रम में हमारे अभिभावक भी है और अध्यापक भी हैं हम जैसा बच्चों को संस्कार देने  का काम करते हैं वैसे ही बच्चे सीखते हैं।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक,अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे
संवाददाता-आशीष वर्मा


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source