?? ????? ?????? : क्या ऐसा लेटर आपके पास भी पहुंचा है तो हो जाएं सावधान, जानें क्यों

Pradhan Mantri MUDRA Yojana: यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, और आपके पास पैसों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो रही हैं और आपके पास कोई लेटर आया है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. जी हां…ठग आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं आखिर कैसे…
दरअसल, पीआइबी फैक्ट चेक ने एक ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि एक स्वीकृति पत्र देखने को मिल रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि के तहत 1,00,000 रुपये का ऋण दिया जा रहा है. इसके लिए लोगों से ऋण सुरक्षा बीमा शुल्क के रूप में 2,000 रुपये भुगतान करने को कहा जा रहा है. यह पत्र फेक है. सरकार की ओर से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है.
An approval letter claims to grant a loan of ₹1,00,000 under the on the payment of ₹2,000 as Loan Protection Insurance fees
#PIBFactCheck▶️ This letter is #Fake
▶️ @FinMinIndia has not issued this letter.
Read more: https://t.co/Rg8xGS9sLc pic.twitter.com/iVdyunGbaF
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 19, 2023
आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से बिजनेस को शुरू करने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. इसकी मदद से आप अपना कारोबार खड़ा कर सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना….
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
केंद्र की मोदी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojana) लाया गया है. इस योजना के तहत आपको कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए आसानी से लोन दिया जाता है. मुद्रा योजना में आपको प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की जरूरत होती है. इसके आधार पर बिजनेस की कुल लागत का 80 फीसदी तक लोन बैंक से आसानी से आपको मिल जाता है. इसमें आपको 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.
25 फीसदी खुद निवेश करने की जरूरत
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आपको बिजनेस शुरू करने की कुल लागत का 25 फीसदी पैसा खुद लगाना पड़ता है. यदि बिजनेस में आपका कुल खर्च 20 लाख रुपया आ रहा है. तो इसमें आपको 5 लाख रुपये निवेश करने होंगे. बाकी का सारा खर्च सरकार मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले बिजनेस लोन के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा.