आईपीएल से पहले धोनी की CSK को लगा झटका, चोट के कारण स्टार तेज गेंदबाज हो सकता है पूरे सीजन से बाहर

आईपीएल की चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 सीजन से पहले ही बड़ा झटका लगा है। दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम का स्टार गेंदबाज चोटिल हो गए हैं। इसकी वजह से वह आगामी IPL सीजन को मिस कर सकते हैं। आइए आपको बताते है कौन ये खिलाड़ी जो आने वाले IPL में CSK की टीम में नहीं दिखेगा?
न्यूजीलैंड और आईपीएल की CSK टीम के स्टार गेंदबाज काइल जैमीसन का आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल हो गया है। क्योंकि उन्हें बैंक स्ट्रेस फ्रैक्चर है। इसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ अगला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। हालांकि काइल जैमीसन को करीब 8 महीने से बैक प्रॉब्लम थी। उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन अगले मैच से पहले एक और फ्रैक्चर पाया गया है जिसके कारण जैमीसन को क्राइस्टचर्च लौटना होगा।
न्यूजीलैंड के कोच ने दी जानकारी
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच Gary Speed ने में जानकारी देते हुए कहा है कि काइल जैमीसन के लिए यह काफी मुश्किल होने वाला है। क्योंकि उन्होंने मैदान पर वापसी के लिए काफी मेहनत की थी। वहीं काइल पिछले साल इंग्लैंड के सामने चोटिल हो गए थे और अब एक बार फिर उन्हें इसी टीम के सामने इस मुद्दे का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद उन्हें वापस जाना पड़ा। जून में काइल के चोटिल होने के बाद से, हमने नियमित निगरानी और स्कैन के साथ उसे वापस ट्रैक पर लाने के लिए मेडिकल स्टाफ पर काम किया है।
CSK में जैमीसन की जगह शनाका की एंट्री
Dasun Shanaka will be a great replacement option for CSK as Kyle Jamieson set to miss IPL 2023. Player like Shanaka will add more value to CSK, a perfect package.
काइल जैमीसन की जगह श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान Dasun Shanaka ले सकते है। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी को आईपीएल के मिनी ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा। जहां सभी टीमें हरफनमौला खिलाड़ियों के पीछे भाग रही हैं, वहीं इस खिलाड़ी को खरीदने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। अगर इस खिलाड़ी के T20 format में रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 85 मैचों में 121.8 की स्ट्राइक रेट से 1328 रन बनाए हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire