RajasthanCoverage.comRajasthanCoverage.comRajasthanCoverage.com
  • Top News
  • Health
  • Entertainment
  • Sports
  • Knowledge
  • Business
  • Horoscope
  • Jobs
  • Technology
Reading: 20 November Ka Rashifal: मेष, सिंह और मीन राशि वाले रहेंगे थोड़ा परेशान, 20 नवंबर 2023 का जानें अपना राशिफल
Share
RajasthanCoverage.comRajasthanCoverage.com
  • Top News
  • Health
  • Entertainment
  • Sports
  • Knowledge
  • Business
  • Horoscope
  • Jobs
  • Technology
  • Top News
  • Health
  • Entertainment
  • Sports
  • Knowledge
  • Business
  • Horoscope
  • Jobs
  • Technology
Follow US
©2019-23 Rajasthan Coverage. All rights reserved. All Rights Reserved.
Wp Header Logo 2085.png
Knowledge

20 November Ka Rashifal: मेष, सिंह और मीन राशि वाले रहेंगे थोड़ा परेशान, 20 नवंबर 2023 का जानें अपना राशिफल

Published November 19, 2023
Share
9 Min Read

Aaj ka Rashifal: 20 नवंबर 2023 को सोमवार का दिन रहेगा और कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि रहेगी. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. सोमवार को ध्रुव योग और व्याघात योग रहेगा. चंद्रमा का संचार मकर राशि सुबह 10:07 तक उसके बाद कुंभ राशि में होगा. सोमवार, 20 नवंबर को सुबह 08:06 से 09:29 तक राहुकाल रहेगा.

ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, 20 नवंबर का दिन वृषभ राशि वालों के लिए उत्तम रहने वाला है. वहीं सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन कमजोर रह सकता है मीन राशि वालों के लिए सोमवार का दिन मिश्रित रूप से फलदायी रहेगा. एस्ट्रोलॉजर डॉ. अनीष व्यास से आइए जानते हैं. सोमवार, 20  नवंबर का दिन (Rashifal) मेष से लेकर मीन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.

मेष राशि (Aries): आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा. आप किसी प्रिय वस्तु के खोने या चोरी होने से आप परेशान रहेंगे. परिवार के सदस्य आपकी बात का मान रखेंगे और ससुराल पक्ष से भी आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है. विद्यार्थियों को कोई महत्वपूर्ण निर्णय परिवार के सदस्यों से पूछकर लेना बेहतर रहेगा. उच्च अधिकारियों की कृपा से आप किसी नए पद की प्राप्ति कर सकते हैं. आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है,नहीं तो वह आपका बनता हुआ काम बिगाड़ सकती हैं.

 

वृषभ राशि (Taurus): आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. आप किसी नई भूमि, वाहन, मकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी और परिवार के सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. वरिष्ठ सदस्यों की सलाह से काम करना आज आपके लिए बेहतर रहेगा. विद्यार्थी आज किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. आपको अक्समात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. माताजी के स्वास्थ्य में यदि कुछ गिरावटें आ रही है,तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें. 

 

मिथुन राशि (Gemini): आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. नौकरी के साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं,तो उसके लिए समय निकाल पाएंगे. व्यापार कर रहे लोगों को निवेश करने से बचना होगा,नहीं तो यह उनके लिए नुकसानदायक रहेगा. आपको अपनी माताजी से किए हुए वादों को पूरा करना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं.जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं,उन्हें साथी से किसी भी लड़ाई झगड़े को मिल बैठकर समाप्त करना होगा.

 

कर्क राशि (Cancer): आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाए रखने के लिए आपको घर व बाहर दोनों ही जगह के कामों को समय पर निपटाना होगा. आपके सामने आपके शत्रु भी नतमस्तक हुए नजर आएंगे, जिन्हे देख कर आपको हैरानी होगी. काम के सिलसिले में आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए मंगलमय रहेगी. आपको आर्थिक स्थिति के लिए बजट प्लान करके चलना होगा, जिससे आप अपने कुछ फालतू खर्चा मे कमी ला सकते हैं.

 

सिंह राशि (Leo): आज का दिन आपके लिए कुछ कमजोर रहने वाला है. आपको किसी भी फैसले को भावनाओं में बहकर नहीं लेना है नहीं तो कोई आपकी इस आदत का फायदा उठा सकता है. परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी,तो आपको उससे मुक्ति मिलेगी और सुख शांति बनी रहगी. कोई भी निवेश यदि आप करना चाहते हैं,तो किसी प्रॉपर्टी में करें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आप कोई बिजनेस संबंधी मदद किसी अनुभवी व्यक्ति से ही लें. 

 

कन्या राशि (Virgo): आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियों से भरा रहेगा. नौकरी में आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिलने से आप उसमें व्यस्त रहेंगे. विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर व अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी. जो लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं उन्हें आज सावधान रहना होगा व ध्यान देकर कार्य करना होगा नहीं तो कोई गलती हो सकती है. यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं,तो अपने जरूरी सामानों का ध्यान रखें.

 

तुला राशि (Libra): आज का दिन आपके लिए मजबूती से भरा रहेगा. व्यापार कर रहे लोग यदि किसी नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे,तो वह उनके लिए लाभदायक रहेगी. आपको आर्थिक स्थिति की चिंता तो रहेगी,लेकिन व्यापार में अच्छा मुनाफा कमाने के कारण वह चिंता समाप्त होगी. विद्यार्थियों को परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है,जिसमें आपके परिजनों व मित्रों का आना जाना लगा रहेगा.

 

वृश्चिक राशि (Scorpio): आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है. यदि आपको किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला लेना हो तो उसे बहुत ही सोच समझकर लें,नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा हो सकता है. जो लोग कार्यक्षेत्र में किसी नए व्यवसाय को करने की योजना बना रहे हैं उनकी वह इच्छा पूरी तो होगी,लेकिन उसमें साथी पर आंख मूंद कर भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है,इसलिए सावधान रहें. आपको कार्यक्षेत्र में लोगों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा.

 

धनु राशि (Sagittarius):आज का दिन आपके लिए कुछ कमजोर रहने वाला है. आपको किसी भी फैसले को भावनाओं में बहकर नहीं लेना है नहीं तो कोई आपकी इस आदत का फायदा उठा सकता है. परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी,तो आपको उससे मुक्ति मिलेगी और सुख शांति बनी रहगी. कोई भी निवेश यदि आप करना चाहते हैं,तो किसी प्रॉपर्टी में करें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आप कोई बिजनेस संबंधी मदद किसी अनुभवी व्यक्ति से ही लें.

 

मकर राशि (Capricorn): आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. आप किसी नई भूमि, वाहन, मकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी और परिवार के सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. वरिष्ठ सदस्यों की सलाह से काम करना आज आपके लिए बेहतर रहेगा. विद्यार्थी आज किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. आपको अक्समात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. माताजी के स्वास्थ्य में यदि कुछ गिरावटें आ रही है,तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें.

 

कुम्भ राशि (Aquarius): आज का दिन आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत में कुछ समय व्यतीत करेंगे. आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का आज आपको अच्छा मौका मिलेगा. किसी नई आर्थिक योजना में आप निवेश कर सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आपकी काफी सारी समस्याएं भी हल होगी. व्यापार व नौकरी में आपको मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे. आपका कोई मित्र आपसे मदद मांग सकता है.

 

मीन राशि (Pisces): आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाए रखने के लिए आपको घर व बाहर दोनों ही जगह के कामों को समय पर निपटाना होगा. आपके सामने आपके शत्रु भी नतमस्तक हुए नजर आएंगे, जिन्हे देख कर आपको हैरानी होगी.  काम के सिलसिले में आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए मंगलमय रहेगी. आपको आर्थिक स्थिति के लिए बजट प्लान करके चलना होगा, जिससे आप अपने कुछ फालतू खर्चा मे कमी ला सकते हैं.

 

 

source

You Might Also Like

सीएम रहते चुनाव हारे जोरमथांगा और केसीआर, जानें इस लिस्ट में कौन-कौन से नेता शुमार

अंतरिक्ष में बह रही है तारों की एक नदी…जानिए वैज्ञानिकों ने इसे लेकर क्या कहा

साल का आखिरी महीना चल रहा है… क्या आपको पता है दिसंबर 10वें से 12वें पर कैसे पहुंचा?

कार-बाइक के लिए लगता है पार्किंग चार्ज, क्या एयरपोर्ट पर प्लेन खड़ा करने के भी देने पड़ते हैं पैसे?

विधानसभा की सीटों से कैसे तय होता है राज्यसभा का गणित? यहां समझें पूरा समीकरण

admin November 19, 2023 November 19, 2023
Share This Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp LinkedIn Reddit Telegram Copy Link
Share
Previous Article Wp Header Logo 2084.png वर्ल्ड कप फाइनल: कपिल देव-MS Dhoni साथ देखेंगे मैच, 500 कलाकार करेंगे परफॉर्म
Next Article Wp Header Logo 2086.png World Cup Final: फाइनल मुकाबला देखने उमड़ा जनसैलाब, भारत पर चढ़ा वर्ल्ड कप फीवर

Get it on Google Play

RajasthanCoverage.comRajasthanCoverage.com
Follow US
©2019-23 Rajasthan Coverage. All rights reserved. All Rights Reserved.
  • Privacy Policy
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?