क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक समय वेस्टइंडीज का दबदबा था. 1975 में पहला वर्ल्ड कप खेला गया था. इस वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. भारत में उस समय क्रिकेट का बहुत ज्यादा क्रेज नहीं था. 1975 के वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला वर्ल्ड कप जीता था. ग्रुप चरण से ही वेस्टइंडीज काफी खतरनाक दिख रहा था. उस समय इस टूर्नामेंट का नाम प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 60 ओवर में जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम 274 पर ढेर हो गई और वेस्टइंडीज यह मुकाबला 17 रनों से जीत गया. इस प्रकार पहले वर्ल्ड कप का खिताब वेस्टइंडीज की झोली में आ गया.
West Indies once dominated the Cricket World Cup. The first World Cup was played in 1975. India’s performance in this World Cup was quite disappointing. There was not much craze for cricket in India at that time. The final match of the 1975 World Cup was played between West Indies and Australia. West Indies won the first World Cup by defeating Australia. West Indies were looking very dangerous since the group stage. At that time the name of this tournament was Prudential World Cup. Batting first, West Indies gave Australia a target of 292 runs to win in 60 overs. The Australian team was bundled out for 274 and West Indies won the match by 17 runs. Thus, the first World Cup title came to West Indies.