RajasthanCoverage.com
  • Top News
  • Health
  • Entertainment
  • Sports
  • Knowledge
  • Business
  • Horoscope
  • Jobs
  • Technology
Reading: Horoscope Today 19 September 2023: मिथुन, कर्क, धनु, कुंभ राशि वालों को मिलेगा गणेश चतुर्थी पर विशेष लाभ, जानें आज का अपना राशिफल
Share
Sign In
RajasthanCoverage.com
  • Top News
  • Health
  • Entertainment
  • Sports
  • Knowledge
  • Business
  • Horoscope
  • Jobs
  • Technology
  • Top News
  • Health
  • Entertainment
  • Sports
  • Knowledge
  • Business
  • Horoscope
  • Jobs
  • Technology
Have an existing account? Sign In
Follow US
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
wp-header-logo-2271.png
Knowledge

Horoscope Today 19 September 2023: मिथुन, कर्क, धनु, कुंभ राशि वालों को मिलेगा गणेश चतुर्थी पर विशेष लाभ, जानें आज का अपना राशिफल

Published September 19, 2023
Share
17 Min Read

Horoscope Today 19 September 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 19 सितंबर 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज दोपहर 01:45 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी. आज दोपहर 01:48 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा- -केतु का ग्रहण दोष रहेगा . चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय हैं. दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ – अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा. बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले लोगों की प्रमोशन और ट्रांसफर की संभावना है, इसलिए नए माहौल में खुद को ढालने के लिए तैयार रहें. पराक्रम योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए दिन मुनाफा कमाने वाला रहेगा. खिलाड़ी जितना हो सके अपनी प्रतिभा का लोगों के सामने लाने का प्रयास करें, परिश्रम करके साधे गये लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे. पारिवारिक रिश्तों को कमजोर न होने दें, जितना हो सके उन्हें समय देने की कोशिश करें और तालमेल बनाकर चलें. यूरिन इन्फेक्शन परेशान कर सकता है, जिस कारण पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है.

गणेश चतुर्थी पर – आप वक्रतुण्ड रूप में गणेश जी की आराधना करनी चाहिए और प्रसाद के रूप में बूंदी के मोदक, अनार, लाल गुलाब के पुष्प अर्पित करें. प्रतिदिन “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करते हुए दूर्वा चढ़ाएं. इससे तुरंत ही जीवन में जो भी समस्या होगी उसका समाधान हो जाएगा.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. कार्यस्थल पर को-वर्कर्स के साथ सहयोग बना रहेगा, उनके साथ से आप कई जिम्मेदारी को पूरा करने में सफल रहेंगे. लोगिस्टिक, टूर और ट्रांसपोर्ट बिज़नेस पर्सन पैसे का लेनदेन सोच समझ कर करें, नुकसान होने की आशंका है. हालांकि पुराने अटकों पैसों की वापसी से आप प्रसन्न रहेंगे. छात्र परिस्थितियों के अनुसार खुद को मुखर बनाए रखें, अन्यथा ज्यादा संकोची स्वभाव पीछे कर सकता है. किसी विशेष बात को लेकर यदि परिवार के लोगों के साथ बैठक है तो सभी के समक्ष बात रखते हुए संतुलन का ध्यान रखना होगा. स्वास्थ्य में दवा में अनियमितता नुकसान पहुंचा सकती है, दवा लेने में और डॉक्टर के दिशा निर्देशों का पालन करने में किसी तरह की कोई कोताही न बरतें.

गणेश चतुर्थी पर – गणेशजी के शक्ति विनायक रूप की आराधना करना चाहिए और उन्हें भी गं या ॐ ह्रीं ग्रीं हीं मंत्र की एक माला प्रतिदिन जपकर घी में मिश्री मिलाकर भोग लगाएं. निश्चित ही उन्हें सभी तरह की समस्याओं का समाधान मिलेगा.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. कार्यस्थल पर बुद्धि कौशल से किया गया काम संपन्न होगा, को-वर्कर्स, सीनियर्स और बॉस सभी आपके कार्य की तारीफ करते नजर आएंगे. बिजनेसमैन ज्यादा लाभ कमाने की लालच में न आए. उधार पर सामान देने से बचे अन्यथा पैसे लंबे समय के लिए फंस सकता है, जिससे आपके आगे के काम रुक सकते हैं. नई पीड़ी को जो भी ज्ञान है, उसे लाभ कमाने के लिए अपने को मानसिक तौर पर मजबूती दिखानी चाहिए. आर्थिक मदद की जरूरत पड़ने पर परिवार वाले ही सहयोग के लिए खड़े रहेंगे, उनके साथ अपने संबंधों को मधुर रखने का प्रयास करें. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा.

गणेश चतुर्थी पर – गणेशजी की आराधना लक्ष्मी गणेश के रूप में करें. गणेशजी के लिए मूंग के लड्डू बनाएं और श्रीगणेशाय नमः या ॐ गं गणपतये नमः मंत्र की प्रतिदिन एक माला जपें .

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत खराब हो सकती है. ग्रहण दोष के बनने से ऑफिस में आपकी चुनौतियां बढ़ सकती है, स्टाफ कम होने से दूसरे का काम भी संभालना पड़ सकता है. बिज़नेस में बिना सोचे-समझे लिए गए निर्णय पछतावा का कारण बन सकते हैं, जो भी निर्णय लें वह घर के बड़े बुजुर्गों से विचार विमर्श करके ले तो ज्यादा अच्छा होगा. छात्र के लिए दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है, दोस्तों यारों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिल सकता है. संतान की गतिविधियों पर पैनी निगाह बनाएं रखनी होगी, वरना वह गलत संगत में पड़ सकते हैं. सेहत को ठीक रखने के लिए दवा के साथ मानसिक चिंताओं से भी दूरी बना कर रखनी होगी.

गणेश चतुर्थी पर – वक्रतुण्ड रूप में गणेशजी की पूजा करना चाहिए और उन्हें “ॐ वरदाय नमः या “ॐ वक्रतुण्डाय हूं की एक माला प्रतिदिन जपना चाहिए. पूजन के दौरान गणेशजी को सफेद चंदन लगाकर सफेद फूल चढ़ाएं.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेगे जिससे पराक्रम में होगी वृद्धि. कार्यस्थल पर को-वर्कर्स  के साथ डिबेट हो सकती है, जिससे ऑफिस का माहौल खराब हो सकता है. पराक्रम योग के बनने से मेडिकल, फार्मेसी और सर्जिकल बिजनेसमैन के लिये समय अच्छा रहेगा, बड़ा आर्डर मिलने से लाभ भी बड़ा होने की संभावना है. गवर्नमेंट जॉब की चाह रखने वाले कॉम्पिटिटिव छात्र को तैयारी में प्रोफेशनल ढंग से पढ़ाई करना जरूरी है. सभी के साथ और सहयोग से घर में माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए गठिया या हड्डी के रोगों की तकलीफ बढ़ने से सारा दिन परेशान रह सकते हैं.

गणेश चतुर्थी पर – लक्ष्मी गणेश रूप में गणेशजी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए और उन्हें लाल पुष्प चढ़ाकर मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं. ॐ सुमंगलाये नमः मंत्र की एक नाला का जाप करना चाहिए जिससे सभी तरह की समस्याओं का समाधान होगा.

कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे. कार्यस्थल पर बॉस के समक्ष सोच समझकर ही तथ्यों को रखे, स्तरहीन तथ्यों को रखने पर इज्जत की किरकिरी हो सकती है. बिजनेसमैन को व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा, नेटवर्क बढ़ने पर ही बिज़नेस की उन्नति भी निर्भर है. खिलाड़ी का अनावश्यक ही इधर-उधर जाने का दिल करेगा, जो कि सिर्फ समय की बर्बादी ही है. आप अपने फिल्ड पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. जॉइंट फॅमिली में रहने वाले लोग सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का कार्य करें. दांतों की समस्या बढ़ सकती है, समय – समय पर डेंटिस्ट की सलाह अवश्य लें, जिससे परेशानी बड़ा रूप न ले सकें.

गणेश चतुर्थी पर – गणेशजी के लक्ष्मी गणेश रूप का ध्यान करना चाहिए. पूजन के दौरान दुर्वा के 21 जोड़े अर्पित कर ॐ चिंतामण्ये नमः मंत्र की एक नाला प्रतिदिन जपना चाहिए. इससे उनके जीवन की सभी तरह की चिंताएं मिट जाएंगी.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक विकास. कार्यस्थल पर कार्य के प्रति आपकी समझदारी और साहस का मेल आपको हर जगह सराहना दिलाएगा, सराहना तो मिलेगी ही इसके साथ ही आप सभी छोटों के रोल मॉडल भी बनेंगे. बिज़नेस के काम से बिजनेसमैन को शहर के बाहर भी जाना पड़ सकता है. आपका सारा दिन काम की भागदौड़ में ही बीतने वाला है. छात्र जितना हो सके स्वयं को फ्री माइंड रखने की कोशिश करें, मन को व्यर्थ की चिंता में न फंसाए. संतान की संगत पर ध्यान देना चाहिए उसके कौन कौन से दोस्त हैं, उनकी गतिविधियों पर भी नजर रहे. सेहत को लेकर जो लोग पहले से हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उन्हें अपना खास ध्यान रखना होगा .

गणेश चतुर्थी पर – वक्रतुण्ड रूप में गणेशजी की पूजा करना चाहिए और पूजा के दौरान गणेशजी को 5 नारियल का भोग लगाएं. तत्पश्चात्य एक माला ॐ वक्रतुण्डाय नमः मंत्र का जप करें. इससे उनकी जो भी समस्याएं होंगी वह भगवान गणेश जल्द ही दूर करेंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से हानि हो सकती है. कार्यस्थल पर कार्य में सबसे आगे रहने की मनोदशा से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा . ग्रहण दोष के बनने से बिज़नेस में अप्स डाउन की परिस्थितियाँ आने से दिन बिजनेसमैन के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं जाने वाला है. नई पीड़ी अधिकांश समय पसंदीदा काम करने में दें, जिसमें उन्हें रस आता है. पसंदीदा कार्य करना उनके करियर के लिए लाभदायक होगा. जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है, जिस कारण पारिवारिक जीवन में कुछ असन्तुष्टि महसूस हो सकती है. घर में छोटे बच्चे हैं तो उनके स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा, बच्चों की सेहत की अनदेखी ठीक नहीं है.

गणेश चतुर्थी पर – श्वेतार्क गणेश रूप की पूजा करनी चाहिए तथा पूजा में सिंदूर और लाल फूल अर्पित करना चाहिए. उस जातक के जीवन में किसी भी प्रकार का संकट नहीं रहेगा जो ॐ नमो भगवते गजाननाय मंत्र की एक माला रोज जपेगा.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पूरे करें. कार्यस्थल पर आप अपने कार्यों को समय से पूरा करने व उसकी समीक्षा दोनों बातों पर नजर रखें, अपनी तरफ से शिकायत की कोई गुंजाइश न रखें. होटल, मोटेल, बार और भोजनालय के बिजनेसमैन गवर्नमेंट रूल्स और रेगुलेशंस का सख्ती से पालन करें, नियमों के विरूद्ध जाकर काम करने पर आपका लाइसेंस रद्द हो सकता है. अभिभावकों को युवाओं की गलत हरकतों पर अंकुश लगाना होगा, वरना वह हाथ से निकल सकते हैं. परिवार में किसी खास से बहस की होने की संभावना है. इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. व्यर्थ में न तो तनाव लें और न ही किसी को दें डॉक्टर के परामर्श के बिना कोई दवा लेने से बचें, एलर्जी होने की संभावना है.

गणेश चतुर्थी पर – ऊ गं गणपते मंत्र का जप करना चाहिए. धनु राशि गुरु की राशि होती है अतः गणेशजी को पीले फूल चढ़ाकर बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं. ऐसा करने से जहां समस्याएं समाप्त होंगी वहीं मनोकामनाएं भी पूर्ण होगी. लक्ष्मी गणेश रूप की पूजा करनी चाहिए.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में प्रमोशन मिलेगा. कार्यस्थल पर यदि टीम को लीड कर रहें हैं तो उन्हें अपनी टीम पर भरोसा भी करना होगा, इसके साथ ही उन्हें बूस्ट भी करते चलें. टीम को बूस्ट करने पर ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्राप्त हो सकेंगे. पराक्रम योग के बनने से बिजनेसमैन ने मार्किट में यदि किसी को कर्ज दिया था तो उन्हें वापस मिल सकता है धन की वापसी से आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. नई पीड़ी अपने पुराने मित्रों के संपर्क में रहने की कोशिश करें. फ़ोन कर उनका हाल चाल लेते रहें. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाते है, तो छोटे बच्चों को मीठा वितरण करें, इसके साथ ही किसी गरीब के लिए भोजन – पानी की व्यवस्था की भी कोशिश करें. वर्क लोड की अधिकता आपके व्यवहार को चिड़चिड़ा बना सकती है. आपको ध्यान रखना होगा की ऑफिस और बिज़नेस की उलझनों को घर पर हावी न होने दें. इसके साथ आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए.

गणेश चतुर्थी पर – शक्ति विनायक गणेश की आराधना करें. पूजन के दौरान गणेशजी को पान, सुपारी, इलायची व लौंग अर्पित करें और ॐ गं नमः मंत्र की एक माला रोज जपें.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य. कार्यस्थल पर ऑफिस के इम्पोर्टेन्ट मेल डाटा सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतें, लापरवाही के चलते डाटा लॉस होने की संभावना है. बिजनेसमैन पैसे के लेनदेन में सतर्क रहें. साथ ही किसी नए बिजनेस को धरातल पर लाने का मानस बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 2.00 के मध्य करें . छात्र अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करने में सफल रहेंगे, प्रखर बुद्धि का प्रयोग करके वह मुश्किल काम को भी आसानी से कर सकेंगे. चर के सबसे उम्रदराज पुरुष के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, साथ ही उनकी जरूरतों का भी. उनका स्वास्थ्य कुछ नम हो सकता है. वर्किंग वुमन को अपनी सेहत के लिए थोड़ा अलर्ट  रहना चाहिए. हीमोग्लोबिन की कमी के कारण कमजोरी महसूस हो सकती है.

गणेश चतुर्थी पर- शक्ति विनायक गणेशजी की पूजा करना चाहिए और ॐ गण मुक्तये फट् मंत्र की एक माला रोज जपना चाहिए. इससे सभी तरह के कष्टों का निवारण होगा .

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. ग्रहण दोष के बनने से कार्यस्थल पर वर्क लोड बढ़ जाने और कार्य के अलावा अन्य जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर आ सकती है, जिस कारण काम का भार बढ़ सकता है. डे स्टार्टिंग  बिज़नेस मंदा रहेगा. कई बार असंभव बातों की ओर ध्यान टिक सकता है, ऐसे में आपको सलाह है कि धन और समय इस तरह के कार्यों में बर्बाद न करें. सगे संबंधियों से मिलना-जुलना बना रहेगा, रिश्तेदारों से मिलने पर पुरानी यादें भी ताजा होंगी. जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या रह चुकी है, वह लोग अलर्ट रहें क्योंकि उनकी समस्या बढ़ सकती है.

गणेश चतुर्थी पर – हरिद्रा गणेश की पूजा करना चाहिए. ॐ गं गणपतये नमः या ऊ अंतरिक्षाय स्वाहा: मंत्र की एक माला प्रतिदिन जपना चाहिए. शहद और केसर का भोग लगाएं.

Weekly Vrat Tyohar 2023: हरतालिका तीज के साथ नए सप्ताह की शुरुआत, जानें 7 दिनों में आने वाले महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार

source

You Might Also Like

काली मिर्च बढ़ाती है आंखों की रौशनी, जानें इसका इस्तेमाल कैसे करना होगा

चुटकियों में पृथ्वी का अंत कर सकती है ये चीज़, स्पेस में इसकी मौजूदगी से हैरान हैं साइंटिस्ट

जानिए, सोने से पहले पानी पीना सही है या गलत?

ब्लड के नेचुरल तरीके से साफ करता है करेला, जानें कड़वाहट दूर करने के उपाय

Horoscope Today 25 September 2023: मिथुन, कर्क, मकर, कुंभ राशि वाले नौकरी मे परिवर्तन कर सकते हैं, जानें आज का अपना राशिफल

admin September 19, 2023 September 19, 2023
Share this Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp LinkedIn Reddit Telegram Copy Link
Share
Previous Article wp-header-logo-2270.png IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन की वनडे टीम में वापसी, क्या वर्ल्ड कप टीम में मिलेगी जगह
Next Article wp-header-logo-2272.png Gemini Horoscope Today: आज का मिथुन राशिफल 19 सितंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

Official App for Android

Get it on Google Play
RajasthanCoverage.com
Follow US

©2019-23 Rajasthan Coverage. All rights reserved. All Rights Reserved.

  • Privacy Policy
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?