May 29, 2023

Cannes 2023 में ऐश्वर्या के लुक का बना मजाक, फैंस बोले- लपेट लिया फॉयल

wp-header-logo-724.png

ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स लुक का उड़ा मजाक।

Aishwarya Rai Bachchan In Cannes 2023: बॉलीवुड की बहुत ही खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival) के रेड कार्पेट पर बिल्कुल अलग अंदाज में पहुंची। बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन का ये 21वां साल है। हर साल उनके लुक्स की जमकर तारीफ होती है, लेकिन साल 2023 कुछ हटकर है। दरअसल, गुरुवार को Cannes 2023 के रेड कार्पेट पर फ्रांस के एक फोटोग्राफर ने उर्वशी रौतेला को गलती से ऐश्वर्या समझ लिया। वहीं ऐश्वर्या ने अपने लुक से सभी को हैरान करके रख दिया। उनके इस लुक पर फैंस ने अलग-अलग तरह के रिएक्शंस भी दिए हैं।
This is how you went global no one gonna confused with anyone but called your name as it should ❤️💯. Motheerrrrr #AishwaryaRaiBachchan𓃵 #AishwariyaRai #AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/oDDNkmEhvU
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के हुडेड गाउन का बना मजाक

ऐश्वर्या राय बुधवार को Cannes 2023 में शामिल होने पहुंची थी। गुरुवार की रात ऐश्वर्या Indiana Jones And The Dial Of Destiny की स्क्रीनिंग के दौरान रेड कार्पेट पर हुडेड गाउन में पहुंची थी, इसे लेकर अब खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर कई लोग कहते नजर आ रहे हैं कि ऐश्वर्या घूंघट पहने कान्स पहुंची हैं। इससे पहले एक्ट्रेस को उनकी बेटी अराध्या बच्चन के साथ ग्रीन कलर की खूबसूरत वेलेंटिनो ड्रेस पहने भी देखा गया था, जो उनके फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आई थी। अब उनका ये नया लुक सामने आया है। ऐश्वर्या के इस लुक में उनके गाउन से ही सिर तक अटैच्ड हुडी है, जो नेटिजन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है।
We chatted about Nandini from PS2, why Hindi cinema isn’t creating more roles with complexity and depth for her and how the Lights on Women Award can help to create a more equitable space for women in film! Coming soon! #AishwaryaRaiBachchan#FCatCannes @LOrealParisIn pic.twitter.com/7H1jlpE9Qb
लोगों ने उड़ाया ऐश्वर्या की ड्रेस का मजाक

कुछ लोगों का कहना है कि इन्होंने किचन से उठाकर एल्युमिनियम फॉइल पहन लिया है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी भंगार ड्रेस कभी देखी है। हालांकि, एक्ट्रेस के फैन्स उन्हें- क्वीन ऑफ कान बता रहे हैं। बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2002 से इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा हैं। अगर अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बात करें, तो कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू होकर 27 मई तक चलने वाला है। इस इवेंट के रेड कार्पेड पर अब तक सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस और मॉडल मानुषी छीलर का यह डेब्यू ईयर रहा है।
Also Read: कान्स में चला बॉलीवुड एक्ट्रेस का जादू, सारा से उर्वशी तक सबका लुक लाजवाब
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source