मोनिका भदोरिया ने लगाए असित पर आरोप, कहा- कुत्ते की तरह किया ट्रीट

मोनिका भदोरिया और असित मोदी।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) के मेकर्स इन दिनों लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं। जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) के गंभीर आरोपों के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने असित मोदी (Asit Modi) पर निशाना साधा है। सीरियल में बावरी का रोल निभाने वाली मोनिका भदोरिया (Monika Bhadoriya) ने भी मेकर्स के खिलाफ अवाज उठाई है। वैसे तो बावरी ने साल 2019 में शो को अलविदा कह दिया था, लेकिन उन्होंने अब खुलासा किया है कि निर्माताओं ने उनकी 3 महीने की बकाया फीस एक वर्ष तक नहीं दी, जो कि 4 से 5 लाख के बीच थी।
मोनिका ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सेट की शूटिंग को याद करते हुए उसकी तुलना नर्क से कर दी है। मोनिका ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी दिवंगत मां का कैंसर का इलाज चल रहा था, लेकिन प्रोडक्शन वाले संवेदना जाहिर करने की जगह सुबह जल्दी शूटिंग पर बुला लेते थे। मोनिका ने असित मोदी को लेकर कहा कि वो इंसान खुद को भगवान समझता है। उसके खिलाफ कोई भी नहीं बोल सकता है। बावरी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस ने जेनिफर पर भी तंज कसते हुए कहा कि वह भी तब बोली हैं, जब उनके साथ खुद गलत हुआ।
कुत्ते की तरह किया गया ट्रीट
मोनिका ने यह भी बताया कि जब उन्होंने शो जॉइन किया, तो उन्हें महीने के 30 हजार रुपये मिलते थे। मेकर्स ने वादा किया था कि वो उनकी फीस बढ़ा देंगे। लेकिन, 6 महीनों बाद भी मेरी फीस नहीं बढ़ाई गई। वे पैसों के मामले में बेईमानी करते हैं। वे सभी तो एक कुत्ते की तरह ट्रीट करते हैं।
Also Read: जेनिफर मिस्त्री का खुलासा, कहा- तारक मेहता की कास्ट मेंटली टॉर्चर्ड
इस वजह से चुप रहती है शो की कास्ट
मोनिका ने अपनी बात पूरी करते हुए बताया कि जो लोग शो में काम करते हैं, वो कभी भी प्रोडक्शन टीम के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे। इसका कारण भी उन्होंने आगे बताया कि शो में काम करने वाले कलाकारों से एक बॉन्ड साइन करवाया जाता है, जिसमें लिखा होता है कि आपको शो के बारे में मीडिया को कोई गलत बयान नहीं देना है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire