गौरी खान ने लुटाया शाहरुख पर प्यार, साथ देने के लिए ऐसे किया धन्यवाद

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
शाहरुख खान और गौरी खान।
Shah Rukh Khan and Gauri Khan: शाहरुख खान और गौरी खान का नाम बॉलीवुड के टॉप कपल की लिस्ट में शामिल है। प्रशंसक दोनों की लव लाइफ से अक्सर प्रेरणा लेते हैं। इन दिनों बुक लॉन्च इवेंट में शाहरुख और गौरी को साथ देखा गया था। गौरी खान की कॉफी टेबल बुक माई लाइफ इन डिजाइन के लॉन्च इवेंट में किंग खान ने उनकी काफी तारीफ भी की थी। इसके बाद अब गौरी ने अपने पति के लिए एक स्पेशल पोस्ट इंस्टाग्राम (Gauri Khan Instagram) पर शेयर की है।
बी टाउन के पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अक्सर अपनी पत्नी का साथ देते नजर आते हैं। हाल ही में एक्टर को अपनी पत्नी की कॉफी टेबल बुक लॉन्च में देखा गया था। इस दौरान दोनों की कमाल की लव केमिस्ट्री देखने को मिली थी। अब गौरी ने लेटेस्ट पोस्ट में अपने पति पर प्यार लुटाया है। उन्होंने शाहरुख के साथ एक लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरे शेयर की हैं। इसमें देखा जा सकता है कि गौरी और शाहरुख एक साथ नजर आ रहे हैं। ब्लैक कलर में ट्विनिंग करते हुए दोनों रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं।
यहां पढ़ें: Don 3 कब होगी रिलीज, प्रोड्यूसर रितेश सिधावनी ने दिया बड़ा अपडेट
A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)
गौरी खान ने पोस्ट को दिया प्यारा कैप्शन
गौरी खान ने इस पोस्ट को एक प्यारा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने फोटो को साझा करते हुए लिखा, माई लाइफ इन डिजाइन अब उपलब्ध है। मेरी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए शाहरुख खान का दिल से धन्यवाद। बी टाउन के चर्चित कपल की फोटोज पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, राजा और उनकी रानी। एक अन्य ने कहा कि मुझे नहीं पता कि इस तस्वीर को देखकर मुझे जलन आखिर क्यों हो रही है। एक यूजर्स ने तो दोनों की सुंदरता की तारीफ की है। कई लोगों का यह भी कहना है कि दोनों को लंबे समय के बाद एक साथ देखा गया है। शाहरुख और गौरी (Shah Rukh and Gauri) के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है, दोनों को एक साथ देखकर।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire