March 27, 2023

Threat to Salman Khan: सलमान खान की जान को खतरा, अहंकार तोड़ने की दी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी

wp-header-logo-724.png

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी दी। 
Salman Khan: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। जेल से गैंगस्टर ने एक और इंटरव्यू दिया है। उसने जेल के अंदर से ऐसे दावे किए है कि इसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। एक बार फिर सलमान खान की हत्या की धमकी लॉरेंस बिश्नोई ने दी है। इतना ही नहीं, गैंगस्टर ने फोन की मौजूदगी को लेकर पर भी चौंकाने वाला दावा किया है। लॉरेंस ने सलमान को माफ करने का उपाय भी बता दिया है। चलिए एक नजर डाल लेते हैं कि इस बार लॉरेंस ने क्या कुछ कहा है, जो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।

सलमान खान को लेकर लॉरेंस ने कहा कि उन्हें माफी मांगनी होगी। अगर वो उनके बिश्नोई समाज के बीकानेर मंदिर में जाकर माफी मांग लेता है, तो उसे माफ कर दिया जाएगा। लॉरेंस ने यह भी दावा किया कि वो अभी तक गुंडा नहीं बना है। सलमान खान को मारने के बाद वो गुंडा बन सकता है। इतना ही नहीं, लॉरेंस का कहना है कि उसके जीवन का आखिरी लक्ष्य सलमान खान को मारना है। सुरक्षा हटने के बाद सलमान की हत्या करने की खुली चेतावनी गैगस्टर ने दी है।
सलमान खान को जाने से मारना चाहता है गैंगस्टर
बिश्नोई का कहना है कि 4 से 5 साल से वो सलमान खान को मारना चाहता है। नए इंटरव्यू में भी लॉरेंस सलमान खान को मारने की बात पर अटका नजर आया। उसने कहा कि सलमान खान का अहंकार रावण की तरह है। अहंकार ही लोगों को मारता है। राजा रावण का अहंकार भी नहीं रहा। अगर सलमान का अहंकार रावण से भी बड़ा होगा, तो वो बच जाएगा। बिश्नोई ने यह भी बताया कि उसने मुंबई पुलिस के जरिए अपनी बात सलमान तक पहुंचाई थी। सिद्धू मूसेवाला को लेकर लॉरेंस ने कहा कि उसका अहंकार भी ज्यादा था।
फोन की उपलब्धता को लेकर लॉरेंस ने किया चौंकाने वाला दावा
लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में फोन की उपलब्धता को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है कि जेल में दीवार के अंदर फोन फैंक जाते हैं। उसका कहना है कि वो जेल से बाहर निकलना चाहता है। यूपी का जिक्र करते हुए लॉरेंस ने कहा कि पहले यूपी में अपराधियों को संरक्षण मिलता था। लेकिन, अब तो लोगों के घरों पर बुलडोजर चलता है। फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई के तमाम दावे सच में सोचने पर मजबूर कर देते है कि एक अपराधी को इतनी छूट आखिकार कैसे मिल सकती है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source