March 28, 2023

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने भाभी के आरोपों को बताया गलत, पुलिस करेगी अब ये कार्रवाई

wp-header-logo-606.png

सपना चौधरी
Sapna Choudhary Case: हरियाणा की डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी इन दिनों मुश्किल में हैं। हाल ही में सपना की भाभी ने उनके परिवार के साथ ही उनपर भी दहेज की मांग का आरोप लगाया था। इस मामले में सपना चौधरी के भाई और मां पर मुकदमा भी दर्ज करवाया जा चुका है। इसके बाद अब बीते दिन सपना पलवल थाने में पेश हुईं। जहां पर उन्होंने अपना बयान पूरे मामले में दर्ज करवाया है। दरअसल, सपना और उनके परिवार वालों ने भाभी की ओर से लगाए गए आरोपों से इनकार कर दिया है।

सपना की भाभी ने लगाए थे गंभीर आरोप
सपना चौधरी कई तरह के विवादों में अक्सर फंस जाती हैं। कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी कि सपना की भाभी ने पति करण, सास नीलम और ननंद पर गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस की भाभी का आरोप है कि उनसे दहेज में क्रेटा कार लेकर आने की मांग की गई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पति करण पर अप्राकृतिक संबंध स्थापित करने का आरोप भी लगाया है। फिलहाल तक तो सपना ने मामले में कोई सफाई नहीं दी थी, लेकिन अब पुलिस के सामने उन्होंने भाभी के लगाए तमाम आरोपों को गलत करार दिया है।
A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)
सपना ने किया आरोपों से साफ इनकार

पुलिस की ओर से नोटिस जारी कर दोनों पक्ष को बयान दर्ज करवाने के लिए थाने बुलाया गया था। पुलिस की मीडिया को दी जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सपना और उनकी मां ने उनपर लगे आरोपों से साफ इनकार कर दिया है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सपना और उनकी मां लगाए आरोप जांच के दौरान गलत साबित हुए हैं। अब पुलिस सपना के भाई करण का बयान पूरे मामले में दर्ज करने वाली है। ताकि मामले की जांच गहराई से की जा सके। बता दें कि इस मामले को लेकर खबरें सामने आई है कि पुलिस पर दबाव भी बनाया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि वो मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source