KKK 13: रोहित शेट्टी के स्टंट शो में नजर आएंगे ये सेलिब्रिटी, लिस्ट में बिग बॉस कंटेस्टेंट का नाम भी शामिल

रोहित शेट्टी, शिव ठाकरे और शालीन भनोट।
Khatron Ke Khiladi 13: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन खत्म हो चुका है। इसके बाद अब चर्चा रोहित शेट्टी के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 13 और कंगना रनौत के लॉक अप सीजन 2 की हो रही है। लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं कि मेकर्स बिग बॉस कंटेस्टेंट को भी शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं। कंगना के शो की तो बाद में बात करेंगे, फिलहाल बड़ा अपडेट खतरों के खिलाड़ी में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट को लेकर आया है। चलिए जान लते हैं कि आपके पसंदीदा सेलेब्स में से कौन खतरों से खेलता नजर आने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शेट्टी ने मेकर्स के साथ मिलकर 13वें सीनज के कंटेस्टेंट का नाम सेलेक्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुछ कंटेस्टेंट को खतरों के खिलाड़ी ऑफर भी कर दिया गया है। इंटरनेट पर 6 नामों की चर्चा काफी ज्यादा चल रही है। इनके बारे में दावा किया जा रहा है कि इन्हें मेकर्स स्टंट शो का हिस्सा बनाने के लिए इच्छुक हैं।
इन छह नाम की खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर हो रही चर्चा
1. शिव ठाकरे
2. शालीन भनोट
3. अर्चना गौतम
4. सुंबुल तौकीर खान
5. मुनव्वर फारूकी
6. नकुल मेहता
इन बिग बॉस कंटेस्टेंट का नाम भी शामिल
गौरतलब है कि शिव ठाकरे, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और सुंबुल तौकीर खान, चारों ही बिग बॉस के लेटेस्ट सीजन के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। बिग बॉस के अंदर rohit shetty शो के लिए पहला कंटेस्टेंट कन्फर्म करने पहुंचे थे, तो shalin bhanot को चुना गया था। उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था और एकता कपूर का नया शो बेकाबू साइन कर लिया। हालांकि, एक बार फिर रोहित ने उन्हें सोचने के लिए कहा है। ऐसा हो सकता है कि शालीन खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लें।
A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)
रिपोर्ट्स की मानें तो शिव ठाकरे को भी मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है। बता दें कि बिग बॉस में उन्होंने बताया था कि रोहित के शो का हिस्सा बनना उनका एक बड़ा सपना है। कहा जा रहा है कि मेकर्स से ऑफर मिलने के बाद अभी उनकी बातचीत चल रही है।
A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)
सुंबुल तौकीर और अर्चना गौतम के नाम को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा चल रही है कि वो रोहित शेट्टी के शो में नजर आने वाली है। अगर अर्चना खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनती है, तो शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है।
मुन्व्वर फारूकी और नकुल मेहता भी आएंगे नजर
मुनव्वर फारूकी तो खतरों के खिलाड़ी 12 में ही नजर आने वाले थे, लेकिन किसी वजह के चलते वो शो का हिस्सा नहीं बन पाए। अब नए सीजन के शुरू होने के साथ ही चर्चा है कि इस बार जरूर उन्हें शो में देखा जाएगा। टीवी एक्टर नकुल मेहता को भी मेकर्स ने अप्रोच किया है। हाल ही में नकुल का टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 खत्म हुआ है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि वो खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्स बनने के लिए तैयार हो सकते हैं।
A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire