Jaideep Ahlawat: जयदीप को An Action Hero के फ्लॉप होने का लगा बुरा, बोल दी बड़ी बात

जयदीप अहलावत के साथ आयुष्मान खुराना
Haryana Actor Jaideep Ahlawat: पाताल लोक से अपनी खास पहचान कायम करने वाले हरियाणा के जयदीप अहलावत किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आखिरी बार उन्हें बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो में देखा गया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई बड़ा कमाल दिखाने में सफल नहीं हुई थी। अब एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर जयदीप ने अपना रिएक्शन फिल्म के फ्लॉप होने पर शेयर किया है। बताते चलें कि ओटीटी पर इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। नेटफ्लिक्स पर चलने और थिएटर्स में खराब प्रदर्शन करने पर भी एक्टर ने खुलकर अपनी बात रखी है।
बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत को राजी, पाताल लोक, संदीप और पिंकी फरार जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता हैं। एक्टर को दिसंबर 2022 में आई an action hero में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मानों इसे एक नया जीवन मिला। अहलावत का कहना है कि उन्हें भी इस बात पर काफी ज्यादा गुस्सा आया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई, जो एक गलत बात है।
जयदीप को इस बात का लगा बुरा
ओटीटी पर फिल्म की सफलता को लेकर एक्टर ने कहा, मुझे थोड़ा गुस्सा भी आया। लोगों ने ओटीटी पर फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि काश उन्होंने इस फिल्म को थिएटर्स में देखा होता। फिल्म को जिसने भी सिनेमाघरों या ओटीटी पर देखा, उसे ये पसंद आई। मुझे किसी ने अभी तक ऐसा नहीं कहा कि ये क्या बकवास फिल्म है। एन एक्शन हीरो एक बॉलीवुड मसाला फिल्म थी, जिसमें बहुत सी कमाल की चीजें शामिल थीं। फिल्म में कुछ समाजिक विषयों को भी रेखांकित किया गया था। जयदीप अहलावत ने साफ शब्दों में बताया कि उन्हें फिल्म के ना चलने का काफी ज्यादा बुरा लगा है।
A post shared by Jaideep Ahlawat (@jaideepahlawat)
जयदीप अहलावत का वर्कफ्रंट
जयदीप अहलावत के वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो उनके पास करीना कपूर खान और विजय वर्मा के साथ सुजॉय घोष का जापानी उपन्यास डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का रूपांतरण है। इसके अलावा हिंदी ऑडियो सीरीज मार्वल्स वेस्टलैंडर्स भी है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire