Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

Contact Lenses Risk: फैशन और लापरवाही ने छीनी आंखों की रोशनी, पढ़ें कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के साइड इफेक्ट्स

wp-header-logo-566.png

कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के साइड इफेक्ट्स

Contact Lenses Side Effects: आजकल के समय में हर कोई अपने आपको स्टाइलिश और अप टू डेट दिखाना चाहता है। ऐसे में लोग शादी, पार्टी या फिर ऑफिस जाते हुए चश्मा लगाने की जगह कॉन्टेक्ट लेंस लगाना पसंद करते हैं। इस तरह उन्हें बिना चश्मा पहने हुए साफ भी नजर आता है और साथ ही वह अपने मन मुताबिक, आंखों के कलर को बदल भी सकते हैं। ऐसे में कॉन्टेक्ट लेंस बहुत ही ट्रेंड में चल रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कॉन्टेक्ट लेंस के साथ की गई आपकी एक गलती आपको अंधा भी बना सकती है।
Contact Lenses की वजह से चली गई आंखों की रोशनी
दरअसल, यूनाइटेड स्टेट के फ्लोरिडा में रहने वाला 21 साल का एक लड़का थकान की वजह से रात में कॉन्टेक्ट लेंस उतारे बिना ही गहरी नींद में सो गया। जब वह सोया तो उसकी आंखें पूरी तरह ठीक थीं, लेकिन जब वो अगली सुबह उठा तो उसे एक आंख से दिखाई नहीं दे रहा था। इस घटना पर विश्वास कर पाना लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है। लेकिन यही सच है कि कुछ Parasites मांस खाने वाले भी होते हैं। ऐसे ही पैरासाइट्स सोते समय इस लड़के की आंख में कॉन्टेक्ट लेंस के आसपास पनप गए और उन्होंने लड़के की आंख को पूरी तरह खा लिया।
इस घटना का अंजाम ये हुआ कि लड़के की एक आंख की रोशनी पूरी तरह से चलाई गई। अगली सुबह जब वो लड़का सोकर उठा था, तब उसे आंख में दर्द महसूस हुआ। आई स्पेशलिस्ट को दिखाने पर पता चला कि लड़के कि आंख को एक बहुत Rare Parasite ने खा लिया है। डॉक्टर्स ने लड़के को बताया कि उसकी आंख में Acanthamoebia keratitis नाम का पैरासाइट पनप गया है, जो एक मांसाहारी पैरासाइट है। इसकी वजह से लड़के की राइट वाली आंख की रोशनी पूरी तरह चली गयी है।
आइए जानें कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के साइड इफेक्ट्स
बता दें कि कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल आंखों के लिए बहुत नुकसानदायक होता है। लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करने से आपकी आंखों में ऑक्सीजन की कमी और कई दूसरी समस्याएं हो जाती हैं।
1. एलर्जी और आंखों में हो सकता है इंफेक्शन
बहुत ज्यादा देर तक कॉन्टेक्ट लेंस पहनने से आपकी आंखों में एलर्जी और आंख के इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है। लेंस पहनने के कारण आपके आंख के भीतर मौजूद कॉर्निया पर घर्षण होता है और इसकी वजह से एलर्जी और आंख के इन्फेक्शन का खतरा रहता है।
2. ड्राई आई की समस्या
कॉन्टेक्ट लेंस का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी आंखों में Dry Eye Syndrome की समस्या हो सकती है। इसकी वजह से आपकी आंखों तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती हैं। जिस वजह से आंख ड्राई हो जाती है और आंसू आने लगते हैं। इस समस्या में आपकी आंखें लाल रहती हैं और आंखों में जलन भी होती है।
3. कंजक्टिवाइटिस की समस्या
ज्यादा लेंस पहनने की वजह से आपको कंजक्टिवाइटिस इंफेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। Conjunctivitis की समस्या को पिंक आई की समस्या के नाम से भी जाना जाता है, इस वजह से आपकी आंख की रोशनी भी कमजोर हो सकती है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source