March 29, 2023

साप्ताहिक वृष राशिफल 19 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल

wp-header-logo-574.png

वृष

करियर- इस वीक आपको नई दिशा प्राप्त होगी. कुछ विशिष्ट प्रभावशाली व्यक्तियों से आपकी पहचान बढेगी. आपके सपंर्क बनेंगे और ये सपंर्क आपको लाभान्वित करेंगे. आय के नये नये साधन मिलने से आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा. इंटरव्यू, साक्षातकार व जॉब को लेकर आपने प्रयास किया है, उसका परिणाम शीघ्र ही आपके पक्ष में आएगा.

पर्सनल-लाइफ

पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. चल रहे प्रेम प्रसंग में अंतरंगता बढ़ेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रसंग हो सकता है. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली-लाइफ

इस सप्ताह फैमिली लाइफ सुखद रहेगा. लंबे समय से चले आ रहे प्रोपर्टी संबंधी विवाद समाप्त होगा इस समय आप अपने परिजनों के साथ मधुर संबंध बनाएंगे. स्वजन-मित्रों का आवागमन, परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण बनेगा.

शुभ दिन- बुधवार, शनिवार

शुभ रंग- हरा, नीला

शुभ तारीख-22, 25

डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source