March 29, 2023

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 19 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

wp-header-logo-531.png

वृश्चिक

करियर- इस सप्ताह प्रतियोगी परीक्षाओं, विभागीय परीक्षा के परिणाम आशा के अनुरूप होने की योग है. नौकरी में बॉस से विशेष सहयोग मिलेगा. मान- यश- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पुरस्कार-उपहार की प्राप्ति होगी. धन लाभ होगा .इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट तथा प्रशासकीय क्षेत्र से जुड़े युवायों को सफलता मिलेगी.

पर्सनल लाइफ

लव लाइफ में सफलता मिलेगी. आपसी संबंध में अंतरंगता बढ़ेगी. प्रेम प्रसंग भविष्य में विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होगी.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. आपके परिवार को आपसे बहुत उम्मीद है, उन्हें पूरा करने में आप समर्थ होगें. परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेगें.

शुभ दिन- सोमवार, गुरूवार

शुभ रंग- सफेद, पीला

शुभ तारीख- 20, 23

source