साप्ताहिक धनु राशिफल 19 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल

धनु
करियर- इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं के करियर में विशेष उन्नति होगी. इस समय अगर आप अपना नेटवर्किग बढ़ाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी. प्रोफेशनल के लिए कोइ सुखद समाचार मिलेगा और कुछ नया करने की चाह आपमें रहेगी व आप इसके लिए प्रयास भी करेंगे. जिसमें सफलता अवश्य मिलेगी.
पर्सनल लाइफ
इस सप्ताह आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनांए होगी. जिससे आपका मन प्रसन्नता से भर जायेगा. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बितायेगें.
फैमिली लाइफ
इस सप्ताह पारिवारिक जीवन उत्साह बर्धक रहेगा. पिछले कई दिनों से चली आ रही फैमिली लाइफ के समस्या का आप आसानी से हल कर लेगें. भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृर्द्धि होगी.
शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार
शुभ रंग- गुलाबी, सफेद
शुभ तारीख- 19, 24
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची