टीम इंडिया से बाहर हुए खिलाड़ी ने दिखाया दम, 3 साल में दूसरी बार अपनी टीम को बनाया चैंपियन

Bengal vs Saurashtra: सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 के फाइनल मैच में बंगाल को नौ विकेट से हरा दिया। जयदेव उनादकट की कप्तानी वाली सौराष्ट्र तीन साल में दूसरी बार चैंपियन बनी है। फाइनल मैच में कप्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। फाइनल मैच में बंगाल की पहली पारी 174 रन पर ढेर हो गई। जवाब में सौराष्ट्र ने 404 रन बनाए। बंगाल की टीम दूसरी पारी में 241 रन ही बना सकी। Saurashtra ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बनाकर फाइनल जीत लिया।
कैसी थी बंगाल की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी बंगाल की टीम की शुरुआत खराब रही। दो रन के अंदर टीम के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। Saurashtra के गेंदबाजों ने बंगाल के बल्लेबाजों को संभलने का मौका तक नहीं दिया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। शाहबाज अहमद और अभिषेक पोरेल ने 7वें विकेट के लिए 101 रन की पार्टनरशिप की। शाहबाज ने 69 रन और पोरेल ने 50 रन बनाए। वहीं, सौराष्ट्र की ओर से जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, चिराग जानी और धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
That Winning Feeling 🏆 😊
Congratulations to the @JUnadkat-led Saurashtra on their #RanjiTrophy title triumph 🙌 🙌 #BENvSAU | #Final | @saucricket | @mastercardindia
Scorecard 👉 https://t.co/hwbkaDeBSj pic.twitter.com/m2PQKqsPOG
सौराष्ट्र ने 404 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया
सौराष्ट्र ने 174 के जवाब में 404 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हार्विक देसाई ने 50 रन, शेल्डन जैक्सन ने 59 रन, वासवदा ने 81 रन और चिराग जानी ने 60 रन बनाए। इनके अलावा प्रेरक मांकड़ ने 33 रन बनाए। मुकेश कुमार ने 4 और आकाशदीप-इशान पोरेल ने 3-3 विकेट लिए। बंगाल ने दूसरी पारी में 241 रन बनाए। अनुस्तुप मजूमदार और कप्तान मनोज तिवारी ने फिफ्टी लगाई। वहीं जयदेव उनादकट ने 6 और चेतन सकारिया ने 3 विकेट लिए। चौथे दिन सौराष्ट्र के सामने 14 रन का छोटा लक्ष्य था, जिसे उन्होंने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
जयदेव उनादकट को रिलीज कर दिया
मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बीच में ही टीम इंडिया ने Jaydev Unadkat को रिलीज कर दिया था। जयदेव उनादकट को बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी 2023 का फाइनल खेलने के लिए रिलीज किया था। इस खिलाड़ी ने अब अपने शानदार खेल के दम पर अपनी टीम को दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बनाया है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire