Raha Kapoor के मम्मी-पापा की पहली बार होगी आपस में भिड़ंत, एक ही दिन रिलीज होंगी रणबीर-आलिया की फिल्में

रणबीर कपूर एनिमल फिल्म पोस्टर और आलिया भट्ट
Alia Bhatt VS Ranbir Kapoor Movie: बॉलीवुड के मोस्ट क्यूट कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। आलिया की लाइफ में उनकी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) के आने के बाद वह नए साल में फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। खास बात है कि आलिया भट्ट की मूवी का क्लैस उनके पति रणबीर सिंह की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के साथ होने वाला है। इन दिनों आलिया की दूसरी प्रेग्नेंसी का कयास भी लगाया जा रहा है। वहीं, अब आलिया ने एक वीडियो इंस्टाग्राम (Alia Bhatt Instagram) पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘हॉर्ट ऑफ स्टोन’ (Heart of Stone) की रिलीज डेट का खुलासा किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल राहा कपूर के मम्मी-पापा का आमना-सामना होने वाला है, क्योंकि दोनों की फिल्में एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं। आलिया ने बीते साल ही अपनी फर्स्ट हॉलीवुड फिल्म (Alia Hollywood Movie) ‘हॉर्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग पूरी कर ली थी। ऐसा पहली बार हुआ, जब आलिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान एक्शन फिल्म के सीन्स शूट किए थे। आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के शूटिंग सेट पर सभी ने इस बात का विशेष ध्यान रखा था कि वो प्रेग्नेंट हैं। आलिया की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टेन’ 11 अगस्त 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हैं।
A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)
एक ही दिन रिलीज होगी आलिया-रणबीर की फिल्म
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंजार कर रहे हैं। वहीं, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ फिल्म को लेकर भी लोगों की बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। रणबीर-आलिया की बेटी राहा कपूर के जन्म के बाद पहली बार होगा, जब दोनों अपनी फिल्मों (Bollywood Movies) के जरिए एक-दूसरे के आमने-सामने होने वाले हैं। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने बनाया है और एनिमल मूवी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
A post shared by Sandeep Reddy Vanga (@sandeepreddy.vanga)
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire