अर्चना गौतम और साजिद खान
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में अर्चना गौतम की वापसी के बाद से ही उनका झगड़ा घरवालों के साथ छोटी-छोटी बातों पर हो रहा है। कभी अपने ही दोस्तों के साथ तो कभी घर के अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ लड़ाई करती नजर आ रही हैं। अर्चना ऐसी कंटेस्टेंट है, जिन्होंने शो के प्रीमियर से अब तक लगातार गदर मचा रखा है। पहले वह दर्शकों का मनोरंजन करती थी, लेकिन देखते ही देखते अर्चना घरवालों समेत लोगों को इरिटेट करने लगी हैं। इस बार तो अर्चना की हरकतों से बाकी घरवालों का जीना हराम हो चुका है।
नए प्रोमो में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा
बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो हाल ही में शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि अर्चना गौतम घर की ड्यूटी करने से इनकार कर देती है। बीते एपिसोड में भी अर्चना ने साजिद को अपनी ड्यूटी करने से मना कर दिया था। वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में भी अर्चना के अपनी ड्यूटी ना करने से पूरे घर का माहौल बिगड़ता नजर आएगा। प्रोमो में देखा जा सकता है कि अर्चना को अपनी मनमानी करना भारी पड़ने वाला है। दरअसल, अर्चना घर के काम को करने से मना कर देती है, लेकिन साजिद खान भी उन्हीं से काम करवाने की जिद कर बैठते हैं।
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
साजिद खान ने फिंकवा दिया अर्चना का सामान
कैप्टन साजिद के साथ बीबी हाउस के सभी सदस्य खड़े हो जाते हैं। इसके बाद निम्रत और शिव अर्चना के रूम में जाकर साजिद के आदेश के बारे में बताते हैं। मगर साउथ की सनी लियोनी के नाम से पॉपुलर अर्चना गौतम भी आसानी से मानने के मूड में नजर नहीं आ रही हैं। इसके बाद गुस्से में आए साजिद खान उनका सारा सामान रूम से बाहर फिंकवा देते हैं, लेकिन बात यहां तक नहीं रूक सकी। साजिद के कहने पर शिव, गौतम और शालीन ने मिलकर अर्चना को बेड से नीचे गिरा दिया। फिलहाल अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि अर्चना की मनमानी का क्या अंजाम होता है।
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire