Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
April 1, 2023

VIDEO: अलाना पांडे के दूल्हे ने किया नाटू नाटू पर डांस, चंकी और अनन्या ने सात समंदर पर लुटी महफिल

wp-header-logo-670.png

अलाना पांडे का दूल्हा और चंकी-अनन्या डांस करते हुए।
Alanna Panday Wedding Inside Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की चचेरी बहन की शादी सुर्खियों में रही है। अलाना पांडे ने मुंबई में अपने ब्वॉयफ्रेंड इवोर मैक्रे के साथ शादी कर ली। इवोर के बारे में बता दें कि वो यूरोप बेस्ड एक फिल्म निर्माता हैं। शादी का फंक्शन मुंबई में ही आयोजित किया गया। इसमें फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुल सितारों ने शिरकत भी की। खैर दुल्हन की बहन यानी अनन्या पांडे की फोटोज सोशल मीडिया पर इस शादी से लगातार सामने आ रही हैं। अब इस शादी का एक और इनसाइड वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि अलाना की शादी में उनके दूल्हे ने भी डांस किया है। अब ऐसा तो संभव नहीं है कि चंकी पांडे और अनन्या जैसे स्टार अपने ही परिवार की शादी में डांस ना करें। इनकी भी एक डांस करने की वीडियो सामने आई है।
अलाना की शादी में दूल्हे इवोर ने आरआरआर फिल्म के ऑस्कर विजेता सॉन्ग नाटू नाटू पर धमाकेदार डांस किया। सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो काफी ज्यादा छाई हुई है। इंस्टाग्राम पर सिंगर कनिका कपूर ने उनके डांस करने वाली वीडियो को शेयर किया। इसमें देखा जा सकता है क अलाना के दूल्हे राजा ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आ रहे हैं। अलाना खुद अपने पति की डांस परफोर्मेंस देखकर काफी ज्यादा खुश नजर आ रही हैं।
Shah and Gauri at Chunky Panday’s niece wedding, watching the bride’s brother perform in kohi hero yahan n than the Groom perform in #NaatuNaatu 😍 #ShahRukhKhan #GauriKhan #AlannaPanday #ahaanpanday #IvorMccray pic.twitter.com/j5OR5yDLll
अनन्या ने किया जबरदस्त डांस

अनन्या पांडे ने भी अपनी जबरदस्त डांस परफोर्मेंस सात समंदर गाने पर दी। एक्ट्रेस के साथ उनके भाई अहान पांडे भी नजर आए। वहीं, उनके पिता चंकी पांडे ने भी इसी गाने पर अपनी बेटी के साथ डांस किया। एक्टर चंकी की एंट्री के बाद नेक्सट लेवल की एक्साइटमेंट वहां पर मौजूद लोगों के बीच देखने को मिली। बॉलीवुड की मोस्ट क्यूट एक्ट्रेस अनन्या के डांस मूव्स पर उनके फैंस फिदा हो गए हैं। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो छाई हुई है। इससे पहले वेडिंग सेरेमनी से अनन्या की कुछ फोटोज भी सामने आई। इन फोटोज में एक्ट्रेस साड़ी लुक में बलां की खूबसूरत लग रही है।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source