Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

UNDP इंडिया ने भूमि पेडनेकर को बनाया भारत में पहली SDG नेशनल एडवोकेट

wp-header-logo-689.png

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को नेशनल एडवोकेट फॉर सस्टेनेबल डिपलेपमेंट गोल्स (एसडीजी) के रूप में घोषित किया. बतौर नेशनल एडवोकेट भूमि पेडनेकर भारत में यूएनडीपी के प्रयासों का समर्थन करेगी और जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करेगी. इसके साथ ही, भारत में गरीबी उन्मूलन के लिए यूएनडीपी द्वारा किए जा रहे कामों को लेकर लोगों के बीच जाएगी. साथ ही, साल 2030 तक सभी लोगों को शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक सार्वभौमिक आह्वान करेंगी. भूमि पेडनेकर यूएनडीपी इंडिया के साथ 2022 से वीमेन एवं वर्क चैंपियन के रूप में जुड़ी हुई हैं. उन्होंने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और लिंग आधारित हिंसा और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है.

नई पीढ़ी को मिलेगी बेहतर दुनिया

अपनी नई भूमिका पर भूमि पेडनेकर ने कहा कि मैं एसडीजी के लिए यूएनडीपी इंडिया की नेशनल एडवोकेट नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मेरा मानना है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया दें. इसमें एसडीजी काफी सहायक होगा. एसडीजी एक रोडमैप प्रदान करता है. यह रोडमैप सभी को अधिक टिकाऊ, न्यायसंगत और समृद्ध भविष्य के निर्माण के लिए सहायक होता है. मैं एसडीजी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करूंगी.

भारत की एसडीजी की पहली नेशनल एडवोकेट बनीं भूमि

नेशनल एडवोकेट के रूप में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का स्वागत करते हुए यूएनडीपी इंडिया की रेजिडेंट रिप्रेजेंटेटिव शोको नोडा ने कहा कि मैं एसडीजी के लिए पहली नेशनल एडवोकेट के रूप में भूमि पेडनेकर का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं. भूमि पेडनेकर टेलैंट, लैंगिक समानता और स्थिरता के लिए एक आदर्श समर्थक हैं. मुझे विश्वास है कि उनकी एडवोकेसी कई लोगों को अधिक न्यायसंगत और इस दिशा में कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करेगी.

यूएनडीपी की इंस्पायरिंग इंडिया लॉन्च

इस दौरान अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने यूएनडीपी की प्रमुख पत्रिका ‘इंस्पायरिंग इंडिया’ के दूसरे संस्करण के लॉन्च के अवसर पर अपनी नई भूमिका में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की. पत्रिका का दूसरा संस्करण इस देश की असाधारण महिलाओं और यथास्थिति को चुनौती देने, रूढ़ियों को तोड़ने और बदलाव लाने की उनकी अदम्य भावना को श्रद्धांजलि है. पत्रिका की लॉन्चिंग के मौके पर उन्होंने कहा कि मैं इस पत्रिका का हिस्सा बनकर, व्यवसाय, खेल और जमीनी स्तर की प्रभावशाली महिलाओं के साथ जुड़कर खुश हूं.

दुनिया को बदल सकती हैं महिलाएं : भूमि

उन्होंने कहा कि महिलाएं दुनिया को बदल सकती हैं और यह समय उस शक्ति का दोहन करने का है. व्यक्तिगत रूप से, मुझे ऐसी महिलाओं की भूमिका निभाना पसंद है, जो समाज में यथास्थिति को चुनौती देती हैं और लैंगिक भेदभाव को बदलकर समानता में बदल देती हैं. मैं यूएनडीपी इंडिया को इन चेंजमेकर्स को मनाने के लिए बधाई देता हूं जो अपने तरीकों से समानता की वकालत करते हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विशेष संदेश

इंस्पायरिंग इंडिया के इस संस्करण में भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक विशेष संदेश है. इसमें नायका की बिजनेस वुमन और संस्थापक फाल्गुनी और अद्वैता नायर, पैरा-बैडमिंटन चैंपियन मानसी जोशी, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, इकोफेमिनिस्ट और पद्मश्री अवार्डी जमुना टुडू और यूएनडीपी इंडिया की यूथ क्लाइमेट चैंपियन, प्राजक्ता कोली की व्यवसायी और संस्थापक भी शामिल हैं.

source