Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

Indian Railways News: दो एक्सप्रेस ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव, जसीडीह स्टेशन को मिलेगी ये सुविधा

wp-header-logo-692.png

दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है. वहीं, देवघर जिले में स्थित जसीडीह स्टेशन पर एक नयी सुविधा की शुरुआत करने की भी घोषणा हुई है. रेलवे ने यह भी बताया है कि पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत आने वाले जसीडीह जंक्शन पर पिछले दो सालों में प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री से उसे 24.72 लाख रुपये से अधिक की आमदनी हुई है.

ट्रेनों की समय-सारिणी में बदलाव

दक्षिण पूर्व रेलवे सिस्टम के अंतर्गत सोमवार से 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस और 18185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस की समय-सारणी में बदलाव किया गया है, जो इस प्रकार होगी.

  • 18603 रांची-गोड्डा त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस : रांची के लिए पुराने समय दोपहर तीन बजे की जगह दोपहर 03:15 बजे खुलेगी और वापसी में दूसरे दिन नये समय के अनुसार सुबह 7:35 बजे गोड्डा पहुंचेगी.

  • 18185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस साप्ताहिक एक्सप्रेस : टाटानगर से दोपहर दो बजे खुलेगी और नयी समय-सारणी के अनुसार टाटा से यह ट्रेन 2:25 बजे खुलेगी और चांडिल, मुरी होते हुए शाम 7:45 बजे गोड्डा पहुंचेगी.

जसीडीह में लगेंगे आधुनिक इंडिकेशन बोर्ड

जसीडीह जंक्शन के प्लेटफाॅर्म पर लगे सालों पुराने कोच डिसप्ले बोर्ड की जगह अब आधुनिक इंडिकेशन बोर्ड लगाया जायेगा. जसीडीह जंक्शन में यह उपकरण पहुंच चुका है. शुक्रवार को आसनसोल डिविजन के सीनियर इंजीनियर संतोष कुमार ने कोच स्टॉपेज स्थल का निरीक्षण किया. मिली जानकारी के अनुसार, आरडीएसओ यानी रिसर्च डेवलप स्टैंड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा काम किया जा रहा है.

ऐसे काम करेगा डिसप्ले सिस्टम

पहले लगे कोच डिसप्ले में सिर्फ कोचों की संख्या और समय दिखती थी. नये बोर्ड लगने के बाद यह एलइडी रोशनी में दूर से ही चमकेगी. इसमें कोच कोच स्टॉपेज की जानकारी, समय के अलावा यात्रियों की सुविधा से संबंधित रेलवे के कई तरह के वीडियो, खास मैसेज प्रसारित किये जायेंगे. ये पूरी तरह से मल्टी फंक्शनल होगा. इस सिस्टम को अभी तक मधुपुर और दुर्गापुर में लगाया जा चुका है. अब इसे जसीडीह में लगाया जायेगा.

दो साल में प्लेटफाॅर्म टिकट से 24.72 लाख से अधिक की आमदनी

पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह जंक्शन को सबसे अधिक राजस्व प्राप्त होने वाले जंक्शन में दर्जा प्राप्त है. जसीडीह जंक्शन में वित्तीय वर्ष 2021- 22 में 126044 लोगों ने प्लेटफाॅर्म टिकट लिया. इस वित्तीय वर्ष में रेलवे को सिर्फ प्लेटफाॅर्म टिकट से कुल 12,60,440 रुपये की आमदनी हुई. 2021- 22 में सबसे अधिक मार्च 2022 में सबसे अधिक कुल 20,807 लोगों ने और सबसे कम जनवरी 2022 में 855 ने टिकट लिया.

वहीं, 2022 -23 में फरवरी तक कुल 121193 लोगों ने टिकट लिया, जिससे जसीडीह रेलवे को कुल 12,11,930 रुपये की आमदनी हुई. प्लेटफाॅर्म टिकट से ही दो दूसरे साल के वित्तीय वर्ष समाप्त होने तक रेलवे ने कुल 24,72,370 रुपये की आमदनी दर्ज कर ली है.

source